नई दिल्ली14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड एक 7-सीटर प्रीमियम SUV पर काम कर रही है। यह प्रीमियम SUV ग्रैंड विटारा का 7-सीटर वर्जन हो सकता है। ये कार इंडियन मार्केट में टाटा सफारी और महिंद्रा XUV700 को टक्कर देगी।
हालांकि, कंपनी ने फिलहाल कार के बारे में कोई ऑफिशियल डिटेल शेयर नहीं की है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कार में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए जाएंगे।
कंपनी कार को अपने लाइनअप में शामिल ग्रैंड विटारा और मारुति इनविक्टो के बीच में रखेगी। इसकी कीमत करीब 15 लाख रुपए से शुरू हो सकती है।
मौजूदा ग्रैंड विटारा से बड़ी होगी कार
रिपोर्ट्स के अनुसार, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के 7-सीटर मॉडल को अपने ग्लोबल C प्लेटफॉर्म पर डेवलप कर रही है। कंपनी इसके डायमेंशन को भी बढ़ा सकती है।
कार मौजूदा ग्रैंड विटारा से काफी-मिलती जुलती होगी, लेकिन इसमें नई ग्रिल और LED हेडलैंप के साथ एक नया फ्रंट डिजाइन मिल सकता है। इसके अलावा इसमें नए अलॉय व्हील और कनेक्टेड LED टेललैंप दिए जा सकते हैं।
1.5 लीटर इंजन के साथ मिलेगा माइल्ड-हाइब्रिड सेटअप
अपकमिंग 7-सीटर SUV में ग्रैंड विटारा के मौजूदा मॉडल में इस्तेमाल किए जाने वाला इंजन दिया जा सकता है। इसमें माइल्ड-हाइब्रिड सेटअप वाला 1.5-लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिल सकता है।
ये इंजन 115bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा कार में नॉन-हाइब्रिड इंजन का भी ऑप्शन दिया जा सकता है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें मैनुअल और एक CVT गियरबॉक्स की मिलने की उम्मीद है।