Maruti Suzuki Fronx Waiting Period February 2024, ऑटो न्यूज

मारुति सुजुकी की फ्रोंक्स कम समय में ज्यादा बिकने वाली SUV बनकर सामने आई है। कंपनी ने इसकी सेल अप्रैल 2023 में शुरू की थी। सेल के 10 महीने के अंदर ही इसने 1 लाख यूनिट का आंकड़ा पार कर लिया। इनता ही नहीं, जनवरी से इसकी कीमतों में इजाफा हो चुका है इसके बाद भी ये कंपनी के लिए बेस्ट सेलिंग मॉडल बना हुआ है। हाई डिमांड के बाद भी कंपनी ग्राहकों को इसकी डिलीवरी तेजी से दे रही है। फरवरी में इस SUV पर 3 से 4 सप्ताह (28 दिन) का वेटिंग पीरियड चल रहा है। बता दें कि जनवरी 2024 में इसकी 13,643 यूनिट बिकी थीं।

सबसे ज्यादा वेटिंग फ्रोंक्स के एंट्री-लेवल सिग्मा CNG वैरिएंट पर है। इसके लिए ग्राहकों को 4 सप्ताह तक का इंतजार करना पड़ रहा है। जबकि दूसरे वैरिएंट 4 सप्ताह से पहले मिल रहे हैं। कई डीलरशिप 7 से 10 दिन में भी ग्राहकों को डिलीवरी दे रहे हैं। बता दें कि कंपनी ने फ्रोंक्स की कीमत में 10 हजार रुपए तक का इजाफ कर दिया है। अब इसकी शुरुआती कीमत 751,500 रुपए हो गई है। कंपनी इस महीने इस कार पर 75 हजार रुपए तक का डिस्काउंट भी दे रही है।

फ्रोंक्स के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

मारुति फ्रोंक्स में 1.0-लीटर टर्बो बूस्टरजेट इंजन मिलता है। ये 5.3-सेकेंड में 0 से 60km/h की स्पीड पकड़ लेता है। इसके अलावा इसमें एडवांस्ड 1.2-लीटर K-सीरीज, डुअल जेट, डुअल VVT इंजन मिलता है। ये इंजन स्मार्ट हाइब्रिट टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इन इंजन को 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पैडल शिफ्टर से जोड़ा गया है। इसमें ऑटो गियर शिफ्ट का ऑप्शन भी मिलता है। इसका माइलेज 22.89km/l है। मारुति फ्रोंक्स की लंबाई 3995mm, चौड़ाई 1765mm और ऊंचाई 1550mm है। इसका व्हीलबेस 2520mm है। इसमें 308 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।

मारुति अर्टिगा हाइब्रिड की माइलेज डिटेल आ गई सामने, 1 लीटर में इतने KM दौड़ेगी; लेने से पहले जरूर जान लें

फीचर्स के बात की जाए तो हेड-अप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, 16-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील, डुअल-टोन एक्सटीरियर कलर, वायरलेस चार्जर, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में कलर्ड MID, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर की सीट, रियर AC वेंट्स, फास्ट USB चार्जिंग पॉइंट, कनेक्टेड कार फीचर्स, रियर व्यू कैमरा और 9-इंच का टचस्क्रीन जैसे फीचर्स मिलेंगे। ये एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करेगा।

सभी के लिए बंद होगा FASTag! सरकार अब इस तरह सीधे आपके अकाउंट से काटेगी टोल टैक्स; जानिए डिटेल

सेफ्टी के लिए इस कार में डुअल एयरबैग के साथ साइड एंड कर्टेन एयरबैग, रियर व्यू कैमरा, हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, रिवर्स पार्किंग सेंसर, 3-पॉइंट ELR सीट बेल्ट, रियर डिफॉगर, एंटी थेप्ट सिक्योरिटी सिस्टम, ISOFIX चाइल्ड सीट जैसे फीचर्स मलिते हैं। वहीं, डुअल एयरबैग, EBD के साथ ABS, ESP, हिल-होल्ड असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, लोड-लिमिटर के साथ सीटबेल्ट प्री-टेंशनर, सीटबेल्ट रिमाइंडर सिस्टम, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज पॉइंट और स्पीड अलर्ट जैसे सेफ्टी स्टैंडर्ड फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा चुनिंदा वैरिएंट में 360-डिग्री कैमरा, साइड और कर्टेन एयरबैग, रिवर्स पार्किंग कैमरा और एक ऑटो-डिमिंग IRVM मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *