ऐप पर पढ़ें
भारत में सबसे अधिक कार की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) जल्द ही अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च करने वाली है। कंपनी अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार को टोयोटा के साथ मिलकर लॉन्च करेगी। बता दें कि कंपनी की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार मारुति सुजुकी eVX को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। मारुति की अपकमिंग कार की टेस्टिंग लगातार बढ़ने से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह एसयूवी साल 2024 के अंत तक लॉन्च हो सकती है। इसी क्रम में हाल ही में मारुति सुजुकी eVX का स्पाइ शॉट्स लीक हुआ है जिससे हमें अपकमिंग एसयूवी के बारे में काफी कुछ पता चलता है।
ADAS टेक्नोलॉजी से लैस होगी कार
हाल ही में लीक हुए स्पाइ शॉट्स से पता चलता है कि अपकमिंग मारुति eVX ADAS टेक्नोलॉजी से लैस होगी। यदि ऐसा होता है तो ADAS टेक्नोलॉजी पानी वाली यह मारुति की पहली कार हो सकती है। बता दें कि मारुति सुजुकी eVS की डिजाइन कॉन्सेप्ट मॉडल की तुलना में काफी अलग होगी। इसमें पीछे की तरफ पूरी चौड़ाई को कवर करने के लिए होरिजेंटल एलइडी लाइटबार मिलेंगे। इसमें एक हाई–माउंटेडस्टॉप स्टॉप लैंप, शार्क फिन एंटीना और एक स्लोव टैरिस भी मिलेगा। जबकि कार के एक्सटीरियर में एक रेक्ड फ्रंट विंडशील्ड, 17–इंच का एलॉय व्हील और ओपन ग्रिल मिलेगा।
फुल चार्ज पर 500km से अधिक दौड़ेगी कार
दूसरी ओर अगर अपकमिंग मारुति इलेक्ट्रिक कार की बैटरी की बात करें तो इसमें डुअल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप होगा। मारुति सुजुकी eVX का पावरट्रेन ई–एसयूवी बोर्न–इलेक्ट्रिक YY8 स्केटबोर्ड पर बेस्ड होगी जो टोयोटा के 27PL प्लेटफार्म से ली गई है। वहीं, मारुति की अपकमिंग कार में 45kWh और 60kWh की बैट्री पैक शामिल होगी जो फुल चार्ज करने पर अपने ग्राहकों को 550 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज ऑफर कर सकती है। मारुति सुजुकी eVX का मुकाबला मार्केट में अपकमिंग महिंद्र XUV 700, हुंडई क्रेटा EV, टाटा कर्व EV, होंडा एलीवेट EV और किया सेल्टोस EV से होगा।