Maruti Suzuki Ertiga crosses 1 million sales milestone

ऐप पर पढ़ें

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने ऐलान किया है कि उसकी पॉपुलर 7 सीटर कार अर्टिगा ने 1 मिलियन (10 लाख) यूनिट सेल्स का आंकड़ा पार कर लिया है। MPV सेगमेंट में अर्टिगा बेहत पॉपुलर कार बनी हुई है। अर्टिगा की सफलता पर मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (मार्केटिंग एंड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि अर्टिगा स्टाइलिश डिजाइन और टेक्नोलॉजी से लैस है। जिसके चलते युवा ग्राहक इसकी तरफ आकर्षित हो रही है। अर्टिगा MPV खरीदने वाले ग्राहकों की संख्या में 41% तक की वृद्धि देखी गई है, जो युवा शहरी ग्राहकों में वृद्धि के कारण है। अर्टिगा के पास अपने सेगमेंट की 37.5% मार्केट शेयर है।

ऐसे पार किया 10 लाख यूनिय का आंकड़ा

मारुति अर्टिगा की बात करें तो कंपनी ने 2012 में लॉन्च किया था। लॉन्चिंग के एक साल के अंदर यानी 2023 में इसने 1 लाख यूनिट का आंकड़ा छू लिया। वहीं, 5 लाख यूनिट तक पहुंचने में इसे 2019 तक का वक्त लगा। वहीं, 2020 में अर्टिगा ने 6 लाख यूनिट की सेल्स का आंकड़ा पार कर लिया। जबकि 10 लाख यूनिट का आंकड़ा पार करने में इसें 2024 तक का वक्त लगा। यानी करीब 11 साल के अंदर अर्टिगा ने इस शानदार उपलब्धि को हासिल किया है।

मारुति की इस पॉपुलर कार पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, हर महीने इसकी 10000+ यूनिट बिक रहीं

मारुति अर्टिगा का इंजन

इस किफायती MPV में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 103PS और 137Nm जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें आपको CNG का ऑप्शन भी मिलता है। इसका पेट्रोल मॉडल 20.51 kmpl का माइलेज देता है। वहीं, CNG वैरिएंट का माइलेज 26.11 km/kg है। इसमें पैडल शिफ्टर्स, ऑटो हेडलाइट्स, ऑटो एयर कंडीशन, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.69 लाख रुपए है।

हुंडई ने अपनी ये सेडान यहां कर दी टैक्स फ्री, GST के पूरे 1.28 लाख रुपए बच जाएंगे; बना लो प्लान

मारुति अर्टिगा के फीचर्स

2023 अर्टिगा में 7-इंच टचस्क्रीन यूनिट के बजाय 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसमें सुजुकी की स्मार्टप्ले प्रो टेक्नोलॉजी दी है जो वॉयस कमांड और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। कनेक्टेड कार फीचर्स में गाड़ी की ट्रैकिंग, टो अवे अलर्ट और ट्रैकिंग, जियो-फेंसिंग, ओवर-स्पीडिंग अलर्ट और रिमोट फंक्शन शामिल हैं। इसमें 360-डिग्री सराउंड व्यू कैमरा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *