ऐप पर पढ़ें
भारत में सबसे अधिक कार बेचने वाली कंपनी मारुति सुजुकी अपनी बेस्ट सेलिंग सेडान डिजायर को अपडेट करने की तैयारी में है। जल्द ही अपकमिंग मोस्ट-अवेटेड मारुति डिजायर (Maruti Dzire) बिक्री के लिए ग्राहकों के सामने होगी। इसी क्रम में टेस्टिंग के दौरान मारुति डिजायर के स्पाई शॉट्स पहली बार लीक हो गए हैं। इस शॉट्स से अपकमिंग कार की एक झलक मिल गई है। बता दें कि जैन दीपक मारुति डिजायर के पहले स्पाई शॉट्स को पकड़ने में कामयाब रहे। मारुति के इस सेडान की (एक्स–शोरूम) कीमत 6.51 लाख रुपये से शुरू होकर 9.39 लाख रुपये तक जाती है।आइए जानते हैं अपकमिंग मारुति डिजायर के बारे में विस्तार से।
कुछ ऐसी हो सकती है कार की डिजाइन
बता दें कि मारुति की अपकमिंग अपडेटेड डिजायर भी कंपनी की बेस्ट सेलिंग स्विफ्ट वाले प्लेटफार्म को साझा करती हैं। अपकमिंग डिजायर के एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़े बदलाव होने की उम्मीद है। लीक हुए स्पाइ शॉट्स से अपकमिंग डिजायर के स्पोर्टी लुक में आने का संकेत मिलता है। इसके अलावा, कार में अपडेटेड ग्रिल, रियर और फ्रंट डोर के साथ विंडो में भी भारी अपडेट हो सकते हैं। हालांकि, अपकमिंग डिजायर के इंजन में किसी भी तरह के बदलाव होने की संभावना नहीं है। अपकमिंग कार में 5–स्पोक एलॉय व्हील भी दिया जाएगा।
केबिन में मिलेगा बेहतरीन एक्सपीरियंस
दूसरी ओर लीक हुए स्पाइ शॉट्स से अपकमिंग डिजायर के रियल बंपर के डिजाइन में बड़ा बदलाव दिख सकता है। वहीं, कार के इंटीरियर में न्यू सेंटर एसी वेंट, 9 इंच की बड़ी इन्फोटेनमेंट स्क्रीन और टॉगल स्टाइल वाली ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल पैनल मिलने की संभावना है। जबकि अपकमिंग डिजायर में 1.2 लीटर 3–सिलेंडर Z सीरीज नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिल सकता है जो 82bhp की अधिकतम पावर और 108Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। अपडेटेड डिजायर में ग्राहकों को बेहतर माइलेज मिलने की संभावना है।
(फोटो क्रेडिट- जैन दीपक)