Maruti Grand Vitara Posts Triple Digit Growth in CY 2023 check all details here, ऑटो न्यूज

ऐप पर पढ़ें

पिछले साल 2023 में मारुति सुजुकी की कई कारों ने टॉप-10 मोस्ट डिमांडिंग कारों में अपनी जगह बनाई। इसमें मारुति ग्रैंड विटारा भी शामिल थी, जिसने मारुति सुजुकी के पोर्टफोलियो में चार-चांद लगा दिए। जी हां, इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि ग्रैंड विटारा ने सालाना आधार पर बिक्री में 300 फीसद से ज्यादा की वृद्धि दर्ज की। बता दें कि यह मारुति सुजुकी की एक हाइब्रिड कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जो टोयोटा की हायराइडर एसयूवी पर बेस्ड है। आइए इस एसयूवी की बिक्री रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं, जिसने पिछले साल मारुति सुजुकी की बिक्री में अहम योगदान दिया है।

इस नई नवेली SUV के डीजल वैरिएंट को धड़ाधड़ बुक रहे लोग, 0 से 5 महीने हुआ पहुंचा वेटिंग; कीमत ₹10.99 लाख फिर भी नहीं थम रही डिमांड










महीना बिक्री संख्या
जुलाई 2023 9,079
अगस्त 2023 11,818
सितंबर 2023 11,736
अक्टूबर 2023 10,834
नवंबर 2023 7,937
दिसंबर 2023 6,988

मारुति ग्रैंड विटारा की बिक्री

मारुति ग्रैंड विटारा ने CY 2023 में तीन अंकों की जबरदस्त वृद्धि दर्ज की है। मारुति ग्रैंड विटारा की बिक्री CY 2023 में सालाना आधार पर 384.04 प्रतिशत तक बढ़ गई, जो बिक्री CY 2022 में 23,425 यूनिट थी, वह पिछले कैलेंडर इयर में 89,962 यूनिट बढ़कर 1,13,387 यूनिट हो गई। यह इस लिस्ट में किसी भी एसयूवी द्वारा दर्ज की गई सबसे अधिक वार्षिक वृद्धि थी। हालांकि, पिछले महीने इसकी बिक्री में 11.96 प्रतिशत MoM की गिरावट आई थी। दिसंबर 2023 में मारुति सुजुकी कारों की कुल बिक्री का आंकड़ा 31688 यूनिट था, जिसमें मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा ने 6988 यूनिट का योगदान दिया था।

मात्र 278 यूनिट्स का अंतर और नंबर–1 बनने से चूक गई टाटा नेक्सन, मारुति की इस SUV ने बिक्री में मार ली बाजी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *