Maruti Brezza Compressed Biomethane Gas model debuts at Bharat Mobility Expo check its all details here, ऑटो न्यूज

ऐप पर पढ़ें

मारुति सुजुकी ने दिल्ली में चल रहे 2024 भारत मोबिलिटी एक्सपो में कई नए मॉडल प्रदर्शित किए हैं। कंपनी ने इसमें अपनी नई वैगनआर पेश की है, जो फ्लेक्स फ्यूल से दौड़ेगी। इसके अलावा कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार eVX भी पेश की है। मारुति सुजुकी की अन्य कारों में इसकी लोकप्रिय सब-फोर-मीटर एसयूवी ब्रेजा का सीबीजी (CBG) वैरिएंट भी शामिल है। ब्रेजा CBG (CBG) को आने वाले महीनों में लॉन्च किया जा सकता है। इसे तीन वैरिएंट में पेश किए जाने की संभावना है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

एमजी ने लोगों को दी खुशखबरी, हेक्टर समेत अपनी सभी कारों की कीमत घटाई, ₹1.31 लाख तक की भारी कटौती

मारुति सुजुकी ब्रेजा सीबीजी का इंजन पावरट्रेन

मारुति सुजुकी ने सीबीजी ब्रेजा (Compressed Biomethane Gas) को अनवील किया है। मारुति ब्रेजा CBG में कंप्रेस्ड बायोमेथेन गैस से चलने वाला 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर, K15C पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है, जो 102bhp की पावर और 137Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। सीएनजी या सीबीजी फॉर्म में यह आउटपुट 87bhp और 121Nm टॉर्क तक कम हो जाता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल ऑप्शन पर एकमात्र ट्रांसमिशन है। वैरिएंट ऑप्शन में यह LXi, VXi और ZXi वैरिएंट में उपलब्ध होगा।

कैसी है इसकी डिजाइन?

नई मारुति ब्रेजा के डिजाइन की बात करें तो इसमें चारों ओर कुछ CBG वाले स्टिकर देखने को मिलते हैं। इसके अलावा ब्रेजा सीबीजी को मानक वैरिएंट के एक्सटीरियर डिजाइन और फीचर्स की तरह ही बरकरार रख गया है। 16 इंच के अलॉय व्हील पर चलने वाली इस कार की क्षमता पेट्रोल के लिए 48 लीटर और सीएनजी/सीबीजी के लिए 55 लीटर (पानी के बराबर) है।

कब होगी लॉन्चिंग?

मारुति सुजुकी सीबीजी ब्रेजा के लॉन्चिंग की बात करें तो मारुति ने लॉन्च या उत्पादन समयसीमा का खुलासा नहीं किया है। हालांकि हमें उम्मीद है कि यह आने वाले महीनों में लॉन्च हो जाएगी।

सिर्फ 31 दिन में 4 लाख से ज्यादा बाइक सेल कर ये कंपनी फिर बनी नंबर-1, इसे राजगद्दी से हटा पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *