Margao Express earned Rs 13.5 crore in the first week, Swatantra Veer Savarkar earned Rs 11.35 crore; Satan prevails over both even in the third week | मडगांव एक्सप्रेस ने पहले हफ्ते में कमाए 13.5 करोड़: स्वातंत्र्य वीर सावरकर की कमाई 11.35 करोड़; तीसरे हफ्ते में भी शैतान दोनों पर भारी

  • Hindi News
  • Entertainment
  • Bollywood
  • Margao Express Earned Rs 13.5 Crore In The First Week, Swatantra Veer Savarkar Earned Rs 11.35 Crore; Satan Prevails Over Both Even In The Third Week

1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मडगांव एक्सप्रेस ने पहले हफ्ते में 13.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। फिल्म ने गुरुवार को 1.2 करोड़ रुपए कमाए। स्वातंत्र्य वीर सावरकर ने पहले हफ्ते में 11.35 करोड़ रुपए की कमाई की है। फिल्म ने गुरुवार को 1.15 करोड़ का कलेक्शन किया है।

दोनों फिल्मों को ऑडियंस और क्रिटिक्स का मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिला है, फिर भी नंबर्स उतने अच्छे नहीं हैं। शैतान ने गुरुवार को 1.6 करोड़ रुपए कमाए जो मडगांव एक्सप्रेस और स्वात्रंत्य वीर सावरकर के सातवें दिन के कलेक्शन से भी ज्यादा है। गौर करने वाली बात यह है कि शैतान तीसरे हफ्ते में रन कर रही है।

मडगांव एक्सप्रेस का हर दिन का कलेक्शन

  • पहले दिन- 1.5 करोड़
  • दूसरे दिन- 2.75 करोड़
  • तीसरे दिन- 2.8 करोड़
  • चौथे दिन- 2.6 करोड़
  • पांचवें दिन- 1.45 करोड़
  • छठे दिन- 1.2 करोड़
  • सातवें दिन- 1.2 करोड़
  • टोटल- 13.5 करोड़
दिव्येंदु शर्मा, प्रतीक गांधी और अविनाश तिवारी स्टारर फिल्म मडगांव एक्सप्रेस एक डॉर्क कॉमेडी फिल्म है।

दिव्येंदु शर्मा, प्रतीक गांधी और अविनाश तिवारी स्टारर फिल्म मडगांव एक्सप्रेस एक डॉर्क कॉमेडी फिल्म है।

स्वातंत्र्य वीर सावरकर का हर दिन का कलेक्शन

  • पहले दिन- 1.05 करोड़
  • दूसरे दिन- 2.25 करोड़
  • तीसरे दिन- 2.7 करोड़
  • चौथे दिन- 2.15 करोड़
  • पांचवें दिन- 1.05 करोड़
  • छठे दिन- 1 करोड़
  • सातवें दिन- 1.15 करोड़
  • टोटल- 11.35 करोड़
फिल्म वीर सावरकर की लाइफ पर बनी है।

फिल्म वीर सावरकर की लाइफ पर बनी है।

तीसरे हफ्ते में भी शैतान इन दोनों फिल्मों पर भारी
वहीं अजय देवगन और आर.माधवन की फिल्म शैतान ने अब तक 134.15 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 191.25 करोड़ रुपए कमाए हैं। ओवरसीज से फिल्म ने 32.50 करोड़ रुपए कमाए हैं। शैतान ने गुरुवार को 1.6 करोड़ रुपए कमाए जो मडगांव एक्सप्रेस और स्वातंत्र्य वीर सावरकर के सातवें दिन के कलेक्शन से भी ज्यादा है। गौर करने वाली बात यह है कि शैतान तीसरे हफ्ते में रन कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *