Marcus Stoinis ruled out of T20 series against New Zealand | मार्कस स्टोयनिस न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर: आरोन हार्डी टीम में शामिल; पहला मैच 21 फरवरी को खेला जाएगा

स्पोर्ट्स डेस्क18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ऑस्ट्रेलिया के बैटिंग ऑलराउंडर मार्कस स्टोयनिस न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, स्टोयनिस पीठ की चोट की वजह से इस सीरीज से बाहर हुए हैं। उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे मैच से पहले पीठ में चोट लग गई थी।

स्टोयनिस की जगह आरोन हार्डी को टीम में शामिल किया गया है। हालांकि, अब तक ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड (CA) ने इस पर कोई बयान जारी नहीं किया है।

जून में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया की यह आखिरी टी-20 सीरीज है। ऑस्ट्रेलिया टीम 21 फरवरी से न्यूजीलैंड दौरे पर रहेगी। टीम यहां 3 टी-20 और 2 टेस्ट खेलेगी।

हेड और स्मिथ की भी वापसी
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने फुल स्ट्रेंथ स्क्वॉड जारी किया है। टीम में टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान पैट कमिंस के साथ अनुभवी बैटर स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड भी हैं। इनके साथ लेफ्ट आर्म पेसर मिचेल स्टार्क भी रहेंगे।

टीम में शॉन एबट और जेसन बेहरनडॉर्फ भी हैं। बेहरनडॉर्फ को पिछले महीने CA ने टी-20 प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया था। इनके अलावा जोश हेजलवुड और नाथन एलिस जैसे पेसर्स भी स्क्वॉड का हिस्सा हैं।

स्पेंसर जॉनसन स्टैंडबाय प्लेयर
बैटर मैथ्यू शॉर्ट और तेज गेंदबाज नाथन एलिस फिलहाल इंजरी से जूझ रहे। बिग बैश के प्लेयर ऑफ द टू्र्नामेंट शॉर्ट के सीरीज तक फिट होने की संभावनाएं हैं। वहीं एलिस की जगह स्क्वॉड में लेफ्ट आर्म पेसर स्पेंसर जॉनसन को स्टैंडबाय प्लेयर के रूप में रखा गया है। अगर एलिस सीरीज नहीं खेल सके तो जॉनसन उनकी जगह लेंगे।

वर्ल्ड कप में भी मार्श ही कर सकते हैं कप्तानी
जून में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के खिलाफ ही 2 सीरीज खेलेगी। दोनों ही सीरीज में मिचेल मार्श कप्तानी करेंगे। टूर्नामेंट से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम की आखिरी सीरीज रहेगी। ऐसे में मार्श ही वर्ल्ड कप में भी कंगारू टीम की कमान संभाल सकते हैं।

2022 के वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी एरन फिंच ने की थी। फिंच अब रिटायरमेंट ले चुके हैं। मार्श को ऑस्ट्रेलिया के लिए 3 टी-20 में कप्तानी का अनुभव है। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम को तीनों टी-20 जिताए थे।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *