दुबई: दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के मराइस इरास्मस (Marais Erasmus) शुक्रवार से न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्राइस्टचर्च में शुरू होने वाले दूसरे और अंतिम टेस्ट (NZ vs AUS 2nd Test) में अंपायरिंग (Umpiring) के बाद अंतरराष्ट्रीय अंपायरिंग से संन्यास (Marais Erasmus Retirement) ले लेंगे।
इरास्मस ने अपना अंपायरिंग करियर 2006 में शुरू किया था। उन्होंने गुरुवार को अंपायरों के एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल से संन्यास लेने के फैसले की घोषणा की। बतौर अंपायर अपने अंतिम टेस्ट से पहले इरास्मस ने कहा, ‘‘एलीट पैनल में बहुत अच्छा समय बिताया, इस दौरान दुनिया भर में कुछ शीर्ष स्तरीय मैच और वैश्विक आईसीसी टूर्नामेंट में अंपायरिंग की।”
https://twitter.com/mufaddal_vohra/status/1763015479415996443
उन्होंने कहा, ‘‘मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि दक्षिण अफ्रीका में क्रिकेटर के तौर पर खेलने के बाद भी क्रिकेट से जुड़ाव जारी रखा और हर पल का लुत्फ उठाया।” बतौर अंपायर ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा और अंतिम टेस्ट उनका 380वां मैच होगा जिसमें से 131 में वह टीवी अंपायर रहे।
यह भी पढ़ें
पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर इरास्मस तीन महिला टी20 विश्व कप (2010, 2012, 2014) में भी अंपायरिंग कर चुके हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्योफ अलार्डिस ने उनके शानदार करियर के लिए बधाई देते हुए कहा, ‘‘मराइस का करियर बतौर अंतरराष्ट्रीय अंपायर शानदार रहा।”
(एजेंसी)