Many Killed As Truck Rams Into Wedding Procession In Raisen Road Accident News – Amar Ujala Hindi News Live

Many killed as truck rams into wedding procession in Raisen Road Accident News

रायसेन में हादसा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में सोमवार की रात एक तेज रफ्तार ट्रक कथित रूप से गलत साइड से ओवरटेक करते हुए एक शादी के समारोह में घुस गया। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि हादसा सुल्तानपुर इलाके में हुआ। सुल्तानपुर थाने के प्रभारी रजत सराठे ने कहा कि पीड़ितों में शादी समारोह में रोशनी ले जा रहे मजदूर भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

रायसेन के कलेक्टर अरविंद दुबे ने बताया कि दुर्घटना सोमवार रात 10 बजे खमरिया गांव के पास हुई। बरात होशंगाबाद जिले के आंचलखेड़ा से आई थी। कलेक्टर ने कहा, पांच लोगों की मौत हो गई और 11 घायल हुए हैं। घायलों में से पांच की हालत गंभीर है। उन्हें भोपाल शिफ्ट कर दिया गया है।

मृतकों के परिजनों को चार लाख रुपये मुआवजे की घोषणा

कलेक्टर अरविंद दुबे ने कहा, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दुर्घटना पर दुख प्रकट किया है और मृतकों के परिजनों को चार लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *