Manoj Bajpayee praised Kartik Aryan | मनोज बाजपेयी ने की कार्तिक आर्यन की तारीफ: अपना अवॉर्ड उन्हें डेडिकेट किया, बोले- ये सभी आउटसाइडर्स के सच्चे रिप्रेजेंटेटिव हैं

50 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मनोज बाजपेयी हाल ही में एक अवॉर्ड फंक्शन में शामिल हुए। फंक्शन में मनोज बायपेयी को अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। लेकिन अवॉर्ड मिलने के बाद मनोज ने कार्तिक आर्यन की जमकर तारीफ की। मनोज बाजपेयी ने स्पीच देते हुए कार्तिक को मंच पर बुलाया और उन्हें इंडस्ट्री में आउटसाइडर लोगों का सच्चा रिप्रेजेंटेटिव बताया। उन्होंने अपना अवॉर्ड भी उन्हें डेडिकेट किया।

दरअसल, कार्तिक आर्यन और मनोज बाजपेयी एक अवॉर्ड फंक्शन के चलते मुंबई के ताज लैंड्स में पहुंचे। कार्तिक आर्यन को फिल्म ‘सत्य प्रेम की कथा’ के लिए अवॉर्ड मिला। इस फिल्म में कार्तिक ने सत्तू का किरदार निभाया था। वहीं मनोज बाजपेयी को भी फिल्म ‘जोरम’ के लिए अवॉर्ड मिला। जब मनोज को अवॉर्ड मिला, तो उन्होंने कार्तिक को स्टेज पर बुलाया। उन्होंने सभी से कहा कि आप लोग सोच रहे होंगे मैंने ऐसा क्यों किया।

मनोज बाजपेयी ने कहा- कार्तिक इंडस्ट्री में सभी आउटसाइडर लोगों के लिए एक सच्चे रिप्रेजेंटेटिव हैं। इस वजह से निर्देशक और प्रोड्यूसर का धन्यवाद देने से पहले, मैं आपको और आप जैसे सभी एक्टर्स को धन्यवाद देता हूं। जो इतनी हिम्मत जुटाकर मुंबई जैसे बड़े शहर में अपने सपनों के लिए लड़ते हैं। वो लोग तब-तक अपनी किस्मत आजमाते रहते हैं, जब तक उनकी किस्मत के दरवाजे खुल नहीं जाते हैं।

मार्च से शुरू होगी ‘द फैमिली मैन’ के तीसरे सीजन की शूटिंग

बता दें, मनोज बायपेयी हाल ही में ‘किलर सूप’ में नजर आए थे। सीरीज में उनका डबल रोल दिखाया गया है। मनोज के साथ इसमें कोंकणा सेन शर्मा, सयाजी शिंदे और एक्टर नस्सर सहित कई स्टार्स नजर आए हैं। मनोज मार्च महीने में ‘द फैमिली मैन’ वेब सीरीज के तीसरे सीजन की शूटिंग शुरू करेंगे।

चंदू चैंपियन में नजर आएंगे कार्तिक

चंदू चैंपियन’ की शूटिंग खत्म हो चुकी है। इस फिल्म की कहानी मुरलीकांत पेटकर के जीवन पर आधारित है। मुरलीकांत पेटकर स्वर्ण पदक विजेता है, जिन्होंने 1970 के राष्ट्रमंडल खेलों में और फिर 1972 में जर्मनी में हुए पैरालंपिक में उन्होंने देश का नाम रोशन किया था। साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान निर्देशित फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ में कार्तिक आर्यन लीड रोल में नजर आएंगे। यह फिल्म 14 जून 2024 को रिलीज होगी। इसके अलावा कार्तिक भूल भूलैैया-3 की शूटिंग भी जल्द ही स्टार्ट करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *