Manoj Bajpayee Expresses Joy At His Film Joram Entry In Oscar Library Actor Says I Do Not Work For Validation | ऑस्कर लाइब्रेरी में हुई Joram की एंट्री, खुशी से गदगद हुए Manoj Bajpayee, कहा

 Joram Entry In Oscar library: मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘जोरम’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. लेकिन अब फिल्म ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है, जो अब चर्चा का विषय बन चुका है. जी हां, मनोज बाजपेयी की फिल्म को ऑस्कर लाइब्रेरी जगह मिली है. जी हां, ‘एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज लाइब्रेरी’ ने इस फिल्म को अपने कोर कलेक्शन के साथ जोड़ा है.

ऑस्कर लाइब्रेरी में हुई Joram की एंट्री, खुशी से गदगद हुए Manoj Bajpayee
वहीं इस गुड न्यूज को मनोज बाजपेयी ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए खुशी जाहिर की है. हाल ही में न्यूज 18 के साथ बातचीत के दौरान अभिनेता ने कहा कि ये एक बहुत अच्छी खबर है, जो हमारे पास आई है. मैंने कभी भी वेलिडेशन के लिए काम नहीं किया. मैं सिर्फ अपने पैशन के लिए काम करता हूं. 


डायरेक्टर देवाशीष मखीजा ने भी जाहिर की खुशी 
वहीं मनोज बाजपेयी के अलावा फिल्म के डायरेक्टर देवाशीष मखीजा ने भी इस बड़ी उपलब्धि पर अपना खुशी जताई है. न्यूज 18 को दिए एत इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि “जोरम को बनाने में बेहद होनहार लोगों की एक छोटी सी सेना का असीमित जुनून शामिल है. फिल्म के स्क्रीनप्ले को ऑस्कर लाइब्रेरी में शामिल होने से हम बेहद खुश हैं. हम अकैडमी को तहे दिल के शुक्रिया अदा करना चाहते हैं. 

जोरम की कहानी
8 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई जोरम एक सरवाइवल ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म में मनोज बाजपेयी ने एक आदिवासी का रोल निभाया है. फिल्म में उनके किरदार का नाम दसरू होता है. दसरू पर उनकी पत्नि की हत्या का आरोप लगाया जाता है, जिसके बाद वह अपनी 3 महीने की बेटी के साथ मुंबई से गांव भागने की कोशिश करता है.

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म में मनोज बाजपेयी के बेहतरीन अभिनय को खूब सराहा गया है. वहीं जोरम में बाजपेयी के अलावा मोहम्मद जीशान अय्यूब, स्मिता तांबे और मेघा माथुर भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. वहीं फिल्म के लाइफ टाइम कलेक्शन की बात करें फिल्म के खाते में सिर्फ 40 लाख रुपये ही आए थे. 


ये भी पढ़ें: Guntur Kaaram Box Office Collection Day 1: रिलीज होते ही ‘गुंटूर कारम’ ने बना डाला रिकॉर्ड! 2024 की सबसे बड़ी ओपर बनी महेश बाबू की फिल्म

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *