mannara chopra revealed priyanka chopra supported her in filmy career via photoshoot | मनारा चोपड़ा ने अपनी सक्सेस में बताया प्रियंका चोपड़ा का हाथ, कहा

Mannara Chopra Recalls Priyanka Chopra: मनारा चोपड़ा बिग बॉस 17 का हिस्सा बनने के बाद से चर्चा में बनी हुई हैं. हाल ही में एक्ट्रेस का बिग बॉस के कंटेस्टेंट रहे अभिषेक कुमार के साथ म्युजिक वीडियो ‘सांवरे’ में नजर आई हैं. इससे पहले एक्ट्रेस कई हिंदी और साउथ फिल्मों में काम कर चुकी हैं. अब एक्ट्रेस ने अपनी फिल्मी जर्नी को लेकर बात की है और अपनी कजन और एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को याद किया है.

मनारा चोपड़ा ने अपने सक्सेसफुल करियर के पीछे प्रियंका चोपड़ा का हाथ बताया है. बॉलीवुड बबल को हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे प्रियंका ने उनका एक फोटोशूट कराया जिसने उनकी जिंदगी बदल दी. मनारा ने कहा, ‘मेरी बहन प्रियंका, उन्होंने उस वक्त अविनाश गोवारिकर के साथ मेरा एक फोटोशूट करवाया था, और मैंने तो वो बस तस्वीरें ली, पता नहीं वो कैसे सर्कुलेट हो गईं.’

वायरल हो गया था मनारा का फोटोशूट
बिग बॉस 17 फेम एक्ट्रेस आगे कहती हैं, ‘वो (प्रियंका चोपड़ा) ऐसे ही आम तौर पर करवाती थीं, तुम्हें पता है तुम्हें एक अच्छे फोटोशूट की जरूरत है. फिर मुझे वहां से मुझे कॉल आने लगे ऑडिशन के. फिर मैंने एड्स किए. मैंने हैदराबाद में एक कमर्शियल के लिए सलमान सर के साथ शूट किया. मैंने लखनऊ में इम्तियाज अली सर के साथ शूट किया. हबीब फैसल सर के साथ भी मैंने शूट किया.’

प्रियंका चोपड़ा के साथ की शूटिंग
मनारा ने आगे बताया कि उन्होंने प्रियंका चोपड़ा के साथ भी तीन कमर्शियल्स की शूटिंग की थी. उनके लिए अपनी जर्नी काफी मजेदार रही जिसमें वे गाना म्युजिक ऐप का चेहरा भी रहीं. बता दें कि मनारा चोपड़ा ने साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म ‘जिद’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके अलावा वे कई साउथ फिल्मों का हिस्सा रहीं.

ये भी पढ़ें: ‘फिल्मों से ही सीखना है तो स्कूल बंद कर देते हैं…’, हुमा कुरैशी के बाद अब ‘एनिमल’ के सपोर्ट में उतरीं ये एक्ट्रेस, गिप्पी ग्रेवाल ने भी यूं की वकालत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *