Manisha had rejected Mani Ratnam’s film Bombay | मनीषा ने मणि रत्नम की फिल्म बॉम्बे को ठुकराया था: बोलीं- ऐसा करने पर लोगों ने पागल कहा, मां का रोल करने से डरी थी

3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मनीषा कोइराला डायरेक्टर मणि रत्नम की फिल्म बॉम्बे नहीं करना चाहती थीं। उनका मानना था कि फिल्म में मां का रोल करने के बाद उनका करियर खत्म हो जाएगा। हालांकि उनके इस फैसले को किसी भी करीबी ने सपोर्ट नहीं किया था। सबका कहना था कि वो पागल हैं जो ऐसा कर रही हैं। उन्हें अंदाजा नहीं था कि मणि रत्नम का डायरेक्शन की फील्ड में कितना बड़ा रुतबा है। हालांकि लोगों के समझाने के बाद उन्होंने फिल्म के लिए हामी भर दी थी।

यह सारी बातें खुद मनीषा ने हालिया इंटरव्यू में कहीं हैं। इन दिनों वो संजय लीला भंसाली की सीरीज हीरामंडी को लेकर चर्चा में हैं। मनीषा को आखिरी बार कार्तिक आर्यन-स्टारर शहजादा में देखा गया था।

फिल्म का ऑफर मिलने पर कन्फ्यूज थीं मनीषा
यूट्यूब चैनल O2 को दिए इंटरव्यू में मनीषा ने कहा कि उस वक्त यह धारणा थी कि मां का रोल करने के बाद लोग टाइपकास्ट हो जाते हैं। उन्होंने आगे कहा- मुझे याद है जब मुझे फिल्म बॉम्बे का ऑफर मिला था। इससे पहले मैं 1992 की फिल्म रोजा देखी नहीं थी लेकिन उसका गाना जरूर सुना था। यह भी बड़ी हिट रही थी।

जब मुझसे फिल्म बॉम्बे करने के लिए कहा गया तो मैं थोड़ी कंफ्यूज थी। उस वक्त बहुत समझदार नहीं थी। इंडस्ट्री में यह मानदंड था कि यंग हीरोइन मां का रोल नहीं प्ले कर सकतीं। इन सब बातों ने मुझे और चिंता में डाल दिया था।

लोगों ने कहा कि बेवकूफ होगी अगर फिल्म को ना कहा- मनीषा
इसी बीच मनीषा की मुलाकात सिनेमैटोग्राफर अशोक मेहता से हुई, जिसके साथ उन्होंने फिल्म सौदागर में काम किया था। उन्होंने मनीषा से कहा था कि वो बेवकूफ ही होंगी अगर वो इस ऑफर को रिजेक्ट करती हैं।

इस बारे में मनीषा ने बताया- मुलाकात के दौरान अशोक मेहता ने मुझसे कहा कि बेटा क्या कर रही हो तुम। क्या तुम जानती हो कि वो किस तरह के फिल्ममेकर हैं? क्या पता है कि उन्होंने किस लेवल का काम किया है? मणि रत्नम की आखिरी फिल्म भी बड़ी हिट साबित हुई थी।

उनकी इन बातों ने मुझे झझकोर दिया। फिर मैं और मां चेन्नई गए। फिर मेरा एक लुक टेस्ट और फोटोशूट हुआ। इसके बाद मैंने फिल्म में शैला बानो का रोल प्ले किया। मनीषा ने आगे कहा कि वो खुश हैं कि वो इस फिल्म का हिस्सा बनीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *