Mamata Tmc Announces Candidates On Four Ls Seats In Assam Setback To Opposition Unity Lok Sabha Elections 2024 – Amar Ujala Hindi News Live

Mamata TMC announces candidates on Four LS seats in Assam Setback to opposition unity Lok Sabha Elections 2024

टीएमसी
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने असम में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ को तगड़ा झटका दिया है। टीएमसी ने गुरुवार को राज्य की चार लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की। टीएमसी ने एक्स पर एक पोस्ट में कोकराझार (एसटी), बारपेटा, लखीमपुर और सिलचर (एससी) सीटों उम्मीदवारों की सूची जारी की। इन सीटों पर विपक्षी दल पहले ही उम्मीदवारों की घोषणा कर चुके हैं। 

टीएमसी ने लिखा, पार्टी अध्यक्ष ममता बनर्जी के मार्गदर्शन में हमें असम में चार लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। पार्टी ने कोकराझार से गौरी शंकर सरानिया, बारपेटा से अबुल कलाम आजाद, लखीमपुर से घाना कांता चुटिया और सिलचर से राधाश्याम विश्वास को टिकट दिया है। 

टीएमसी राज्य में यूनाइटेड अपोजिशन फोरम असम (यूओएफए) का हिस्सा है। ‘इंडिया’ ब्लॉक की तरह यूओएफए असम में 16 पार्टियों का गठबंधन है। कांग्रेस ने असम की 14 लोकसभा सीटों में से 12 सीटों पर पहले ही उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। साथ ही कांग्रेस ने अपने सहयोगी दल असम जातीय परिषद (एजेपी) को डिब्रूगढ़ सीट देने की पेशकश की है। जबकि लखीमपुर सीट पर पार्टी ने अभी कोई फैसला नहीं किया है।

AAP की तीन सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा

सीपीआई (एम) भी बारपेटा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकी है। पार्टी ने बीते बुधवार को विधायक मनोरंजन तालुकदार को बारपेटा से उम्मीदवार बनाने की जानकारी दी थी। यूओएफए में शामिल आम आदमी पार्टी (आप) ने भी असम में तीन सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की। सीपीआई ने भी कहा कि वह राज्य में कुछ सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना बना रही है।

असम में सत्तारूढ़ भाजपा ने 11 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है। एनडीए की सहयोगी असम गण परिषद (एजीपी) दो और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) एक सीट चुनाव लड़ रही है।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *