- Hindi News
- Sports
- Malaysia Open Finals 2024; Saatvik Sai Raj Rankireddy And Chirag Shetty
स्पोर्ट्स डेस्क1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी शनिवार को कुआलालंपुर में मलेशिया ओपन 2024 बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई है। टूर्नामेंट इतिहास में यह पहली बार है जब कोई भारतीय जोड़ी फाइनल में पहुंची है।
बैडमिंटन रैंकिंग में दूसरे नंबर पर मौजूद भारतीय जोड़ी ने मेंस डबल्स इवेंट के सेमीफाइनल में वर्ल्ड चैंपियन कोरिया के कांग मिन ह्युक और सियो सेउंग जे की जोड़ी को सीधे गेम में हराकर खिताबी मुकाबले में पहुंची। इससे पहले किसी भी कैटेगरी में कोई भी भारतीय फाइनल में नहीं पहुंच सका था।
भारतीय जोड़ी ने 21-18, 22-20 से मैच अपने नाम किया। 21 मिनट तक चले इस गेम में कड़ा मुकाबला देखने को मिला।

सात्विक-चिराग ने 21-18, 22-20 से मैच अपने नाम किया।
मलेशिया ओपन में अब तक कोई भारतीय नहीं जीता
मलेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट 1937 से खेला जा रहा है। मलेशिया ओपन 2024, पेरिस ओलंपिक के लिए शटलरों को क्वालीफाइंग रैंकिंग पॉइंट्स देगा। बैडमिंटन के लिए क्वालिफिकेशन विंडो पिछले साल 1 मई को शुरू हुई थी। मलेशिया ओपन में अब तक किसी भी भारतीय ने खिताब नहीं जीता है।
अश्विनी-तनीषा की जोड़ी बाहर
इससे पहले, शुक्रवार को अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रास्टो की जोड़ी को विमेंस डबल्स क्वार्टर फाइनल में जापान की रिन इवानागा और की नाकानिशी से सीधे गेम में हार का सामना करना पड़ा था।
वर्ल्ड रैंकिंग में 24वें नंबर की भारतीय जोड़ी इवानागा तथा नाकानिशी की जोड़ी से 39 मिनट तक चले मैच को 15-21, 13-21 से हार गई थी।