Malaika Arora breaks silence on divorce | तलाक पर मलाइका अरोड़ा ने तोड़ी चुप्पी: बोलीं- लोगों को लगा मुझे एलिमनी की मोटी रकम मिली है, उन्होंने मेरा मजाक बनाया था

47 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान ने 2017 में अपनी 19 साल लंबी शादी को खत्म कर दिया था। दोनों के तलाक की खबरों ने लोगों को चौंका दिया था। हाल ही में मलाइका ने तलाक के बारे में बातचीत की। उन्होंने बताया कि अरबाज से तलाक के बाद उन्हें किस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा था।

मलाइका अरोड़ा ने तलाक पर बात की
मलाइका अरोड़ा ने पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में 25 साल में शादी करने की वजह बताई। उन्होंने कहा- मैंने अपने परिवार के दबाव में आकर शादी नहीं की थी। मैं ऐसे परिवार में नहीं पली-बढ़ी जहां मुझे कहा गया हो कि इस उम्र के बाद तुम्हें शादी करनी है। बल्कि मुझे मेरी फैमिली की ओर से जिंदगी खुलकर जीने, बाहर जाकर एंजॉय करने, ज्यादा से ज्यादा लोगों से मिलने के बारे में कहा गया था। लेकिन पता नहीं मेरे दिमाग में क्या आया। मैंने खुद से कहा कि मुझे 22-23 साल की उम्र तक शादी करनी है। ये मेरा खुद का फैसला था। क्योंकि मुझे लगा उस वक्त यही मेरे लिए बेस्ट ऑप्शन था। लेकिन शादी के कुछ सालों बाद मुझे एहसास हुआ कि शायद मैं ये नहीं चाहती हूं।

डिवोर्स के दौरान लोगों ने मलाइका को टारगेट किया था
जब मलाइका ने अरबाज से अलग होने का फैसला लिया, तब उन्हें ना जाने कैसे-कैसे ताने सुनने पड़े। मलाइका ने कहा- मैंने जब तलाक लेने का डिसिजन लिया, उस वक्त मुझे नहीं लगता कि इंडस्ट्री की महिलाएं डिवोर्स के बाद आगे बढ़ रही थीं। तलाक के वक्त मुझे लगा कि मेरे अपने लिए, अपनी पर्सनल ग्रोथ के लिए ये बहुत जरूरी है, तभी शायद मैं खुश रह पाऊंगी। मैं ऐसी हालात में खुद को और अपने बेटे को खुश रखना चाहती थी। इसलिए मैंने अरबाज से डिवोर्स लिया।

मलाइका के लिए लोगों ने भद्दे कमेंट्स भी किए थे
मलाइका अरोड़ा ने एक ऐसे पब्लिकेशन पर भी बात की जब उनके आउटफिट के ऊपर एक आर्टिकल लिखा गया था। उस आर्टिकल पर मलाइका के लिए बहुत भद्दे कमेंट्स आने लगे थे। आर्टिकल में लिखा था- मलाइका बहुत महंगे आउटफिट अफोर्ड कर सकती हैं, क्योंकि उनको एलिमनी में काफी मोटी रकम मिली है। इस खबर को देखकर मलाइका दंग रह गई थीं।

1998 में हुई थी मलाइका-अरबाज की शादी
पॉपुलर रियलिटी शो ‘पावर कपल’ में जब दोनों साथ दिखना बंद हो गए, तभी से इनके अलग होने के कयास लगाए जा रहे थे। 1998 में दोनों ने शादी की और अब उनका 21 साल का एक बेटा अरहान है।

दोबारा रिश्ता जुड़ने पर ये थे विचार
जब मलाइका से पूछा गया कि क्या एक रिश्ता टूटने के बाद दूसरा रिश्ता जुड़ सकता है तो उन्होंने कहा- जी हां, क्यों नहीं। रिश्ता टूटने के बाद आगे बढ़ना जरूरी है। एक रिश्ता टूटने के बाद दोबारा किसी को डेट करना मुश्किल होता है, लेकिन असंभव नहीं है।

मलाइका ने तलाक के बाद की लाइफ को लेकर कहा- पहली बार आप एक तरह की आजादी के मायने महसूस करते हैं। नए लोगों से मिलते हैं। आप बेड पर अकेले सोते हैं। यह भी एक तरह की नई बात होती है। यह रिफ्रेशिंग होता है कि आपको अपना बेड, अपना स्पेस किसी के साथ शेयर नहीं करनी होती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *