Site icon News Sagment

Main Atal Hoon Box Office Collection; Pankaj Tripathi | Hanuman Guntur Kaaram Box Office | दूसरे दिन ‘मैं अटल हूं’ की कमाई में 80% ग्रोथ: 3.25 करोड़ हुआ टोटल कलेक्शन, ‘हनुमान’ का डोमेस्टिक कलेक्शन 100 करोड़ पार

8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इस शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म ‘मैं अटल हूं’ की कमाई में दूसरे दिन (शनिवार को) 80% से ज्यादा ग्राेथ देखने को मिली। जहां फिल्म ने पहले दिन मात्र 1 करोड़ 15 लाख रुपए की कमाई की थी, वहीं दूसरे दिन इसने 2 करोड़ 1 लाख रुपए का बिजनेस किया। अब दो दिनों में इसका टोटल कलेक्शन 3 करोड़ 25 लाख रुपए हो चुका है। शनिवार को इसकी टोटल ऑक्यूपेंसी 13.48% रही।

फिल्म ‘मैं अटल हूं’ में पंकज त्रिपाठी के अलावा कोई और बड़ा चेहरा नहीं है। फिल्म को क्रिटिक्स से भी मिला-जुला मिला है।

फर्स्ट वीकेंड 5 करोड़ कमा सकती है फिल्म
रविवार को इसकी कमाई में और ग्रोथ देखने को मिल सकती है। उम्मीद है कि फिल्म अपने पहले वीकेंड पर 5 करोड़ रुपए तक कमा लेगी। ‘मैं अटल हूं’, देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक है। रवि जाधव निर्देशित इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी लीड रोल में नजर आ रहे हैं।

2023 में दो फिल्मों ने किया था 350 करोड़ का बिजनेस
इससे पहले 2023 में रिलीज हुई पंकज की तीनों ही फिल्मों ने अच्छा बिजनेस किया था। जहां ‘OMG 2’ ने वर्ल्डवाइड 221.08 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। वहीं ‘फुकरे 3’ ने दुनियाभर में 128.37 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। इसके अलावा OTT पर रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘कड़क सिंह’ को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।

इसी बीच फिल्म ‘हनुमान’ के मेकर्स ने अपनी टिकट बिक्री से हुई आधी कमाई 2 करोड़ 66 लाख रुपए अयोध्या के राम मंदिर में डोनेट करने का फैसला किया है।

इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ पार हुई ‘हनुमान’
वहीं दूसरे शनिवार को तेजा सज्जा स्टारर ‘हनुमान’ की कमाई में 45% की ग्रोथ देखने काे मिली। इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk की मानें तो फिल्म ने अपने 9वें दिन 14 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। अब हनुमान का टोटल डोमेस्टिक कलेक्शन 114 करोड़ 45 लाख रुपए हो चुका है। वहीं ग्लोबली हनुमान ने 150 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाई कर ली है।

नॉर्थ अमेरिका में 5वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉलीवुड फिल्म बनी
प्रशांत वर्मा निर्देशित ‘हनुमान’ नॉर्थ अमेरिका में भी 5वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉलीवुड फिल्म बन चुकी है। नॉर्थ अमेरिकन बॉक्स ऑफिस पर 30.34 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन करके इसने अल्लू अर्जुन की ‘अला वैकुंठपुरमलू’, राम चरण की ‘रंगस्थलम’, महेश बाबू की ‘भरत अने नेनू’ और प्रभास की ‘साहो’ व ‘आदिपुरुष’ जैसी फिल्मों को पछाड़ दिया है।

9वें दिन ‘गुंटूर कारम’ की कमाई ‘हनुमान’ से 4 गुना कम
वहीं ‘हनुमान’ के मुकाबले शनिवार को ‘गुंटूर कारम’ ने 4 गुना कम कमाई की। फिल्म ने दूसरे शनिवार को मात्र 3 करोड़ 25 लाख रुपए का बिजनेस किया और अब इसका टोटल डोमेस्टिक कलेक्शन 114 करोड़ रुपए हो चुका है। ग्लोबली यह फिल्म तकरीबन 220 करोड़ रुपए का बिजनेस कर चुकी है।

महेश बाबू स्टारर फिल्म ‘गुंटूर कारम’ ने ओपनिंग डे पर 94 करोड़ रुपए का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन किया था। यह महेश की हाईएस्ट ओपनिंग फिल्म है।

‘मेरी क्रिसमस’ और ‘कैप्टन मिल्लर’ ने कमाए 1-1 करोड़
इन फिल्मों के अलावा शनिवार को ‘मेरी क्रिसमस’ ने 1 करोड़ रुपए कमाए और अब इसका टोटल कलेक्शन 16 करोड़ 30 लाख रुपए हो चुका है। वहीं धनुष की ‘कैप्टन मिल्लर’ ने शनिवार को 1 करोड़ का बिजनेस किया। इसका टोटल कलेक्शन अब 42 करोड़ 47 लाख रुपए हो चुका है।

Exit mobile version