Mahindra Will Make C-390 Aircraft For Indian Air Force Agreement Signed With Brazilian Company – Amar Ujala Hindi News Live

Mahindra will make C-390 aircraft for Indian Air Force agreement signed with Brazilian company

मिग-29 जेट करेंगे युद्धाभ्यास में शिरकत
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


ब्राजील की विमानन कंपनी एंब्रेयर और महिंद्रा समूह ने शुक्रवार को भारतीय वायुसेना के लिए मध्यम श्रेणी का परिवहन विमान बनाने के लिए साझेदारी का एलान किया।

वायुसेना के लिए मध्यम परिवहन विमान की खरीद परियोजना के लिए दोनों कंपनियों के बीच साझेदारी संबंधी समझौता ज्ञापन पर ब्राजील के दूतावास में हस्ताक्षर किए गए। ये विमान भारतीय वायुसेना के पुराने परिवहन विमान एएन32 के बेड़े की जगह लेंगे। वायुसेना 40 से लेकर 80 तक मध्यम श्रेणी के परिवहन विमानों की खरीद करने की तैयारी में है। विकल्प के लिए एंब्रेयर डिफेंस एंड सिक्योरिटी का सी-390 मिलेनियम, एयरबस डिफेंस एंड स्पेस का ए-400एम विमान विमान प्रबल दावेदार हैं।

क्यों खास है सी-390

सी-390 विमान हवा से हवा में ईंधन भरने की क्षमता रखता है। यह कम परिचालन लागत के साथ ज्यादा उत्पादकता और विविधतापूर्ण संयोजन में उपयोग की बेजोड़ गतिशीलता प्रदान करता है। अभी तक विमान को ब्राजील, पुर्तगाल, हंगरी, नीदरलैंड, ऑस्ट्रिया, चेक गणराज्य और दक्षिण कोरिया ने इस्तेमाल के लिए चुना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *