Mahindra Thar Proves Its Mettle Survives Garage Roof Collapse, ऑटो न्यूज

ऐप पर पढ़ें

महिंद्रा की SUVs अपनी मजबूती और शानदार NCAP सेफ्टी रेटिंग के लिए जानी जाती हैं। कई बार इनकी सेफ्टी से जुड़े ऐसे फोटो या वीडियो सामने आ जाते हैं जिन्हें देखने के बाद लोग इन्हें खरीदने का मन बना लेते हैं। अब महिंद्रा की ऑफरोड SUV थार के कुछ ऐसे ही फोटोज सामने आए हैं जिनमें उसके ऊपर पूरी छत गिर गई। इन फोटोज को रतन ढिल्लन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर शेयर किए हैं। इन फोटोज को देखकर आप भी थार की मजबूत का पता लगा सकते हैं। बता दें कि ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में थार को 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इसे एडल्ट और चाइल्ड दोनों के लिए एक सामने रेटिंग मिली है।

थार के इन फोटोज को शेयर करते हुए रतन ढिल्लन ने लिखा कि मैं अपना जीवन अपनी महिंद्रा थार को सौंपता हूं। एक अप्रत्याशित घटना के दौरान, पिछले साल देर रात हमारे गैराज की छत थार पर गिर गई। इसकी सफाई करने में चार कर्मचारियों को लगाया गया और पूरा दिन लग गया। थार के हार्डटॉप के ऊपर छत की ईंट गिर गई थीं। ऐसे में थार ने बहादुरी से इसका सामना किया और उसकी छत पर कोई नुकसान नहीं हुआ। इस घटना ने थार की सेफ्टी को लेकर मेरा विश्वास और भी मजबूत कर दिया। मुझे इस बात का भी विश्वास है कि एक्सीडेंट की स्थिति में इसके अंदर बैठने वाले पैसेंजर पूरी तरह सुरक्षित रहेंगे।

पंच EV में हॉटस्टार,अमेजन प्राइम जैसे ऐप चलेंगे, टाइमपास के लिए गेम भी मिलेंगे; सर्चिंग के लिए ब्राउजर भी दिया

महिंद्रा थार 2WD और 4WD के डिजाइन में अंतर

डिजाइन की बात करें तो बाहर से देखने पर अंतर बताना थोड़ा मुश्किल काम है। यानी आपके सामने दोनों मॉडल को खड़ा कर दिया जाए, तो भी शायद इन्हें आसानी से नहीं पहचान पाएंगे। हालांकि, दोनों मॉडल में 2WD और 4WD की अलग-अलग बैजिंग देखने को मिल जाती है। बाकी दोनों का फ्रंट, रियर और साइड व्यू एक जैसा है। हालांकि, 2WD में ब्लेजिंग ब्रॉन्ज और एवरेस्ट व्हाइट कलर ऑप्शन मिलेंगे। दोनों में बड़ा अंतर इस बात का है कि 2WD में सिर्फ रियर व्हील को पावर मिलती है। जबकि 4WD में सभी व्हील को पावर मिलती है।

महिंद्रा थार 2WD और 4WD के इंजन में अंतर

महिंद्रा थार 2WD को दो इंजन ऑप्शन 1.5-लीटर डीजल और 2.0-लीटर पेट्रोल में खरीद पाएंगे। 1.5-लीटर डीजल इंजन 117 BHP की पावर और 300 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ है। दूसरी तरफ, 2.0-लीटर पेट्रोल 152 BHP की पावर और 320 Nm की पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसे ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इस इंजन का इस्तेमाल थार 4WD में भी किया गया है। जबकि इसमें दूसरे ऑप्शन के तौर पर 2.2-लीटर डीजल इंजन मिलता है।

पंच इलेक्ट्रिक को 5 कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे, यहां देखिए आपकी पर्सनालिटी पर कौन सा शूट करेगा

महिंद्रा थार 2WD और 4WD के फीचर्स में अंतर

थार 2WD के इंटीरियर में थोड़ा सा बदलाव किया गया है। इसमें एक क्यूबी होल दिया है। थार 2WD में ऑटो स्टार्ट/स्टॉप फंक्शन मिलता है, जिसे स्टीयरिंग व्हील और ड्राइवर के डोर के बीच कंट्रोल पैनल के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है। थार में ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल और डोर लॉक/अनलॉक जैसे बटन भी मिलते हैं। हालांकि, इनकी पोजीशन को बदलकर सेंटर कंसोल पर लाया गया है। इसके अलावा दोनों मॉडल में एक जैसा एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी वाला 7.0-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसमें इलेक्ट्रिकल एडजेस्टबल आउटसाइड रियर-व्यू मिरर, क्रूज कंट्रोल और LED डे-टाइम रनिंग लैंप (DRLs) भी दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *