Mahindra Thar crosses 70000 open bookings in February 2024 check details here, ऑटो न्यूज

ऐप पर पढ़ें

महिंद्रा को अपनी SUVs के लिए जबरदस्त डिमांड मिल रही है, जिसके परिणामस्वरूप कंपनी के अधिकांश मॉडलों पर लंबा वेटिंग पीरियड चल रहा है। कंपनी को कुल 2.26 लाख यूनिट की ओपन बुकिंग मिली है। वहीं, कंपनी की मोस्ट डिमांडिंग ऑफ रोडिंग एसयूवी थार को 70,000 ओपन बुकिंग मिली है। आंकड़ों से पता चलता है कि कंपनी की थार एसयूवी अभी काफी ज्यादा डिमांड में है। बुकिंग बढ़ने के पीछे एक बड़ा कारण यह भी है कि थार का पिछले कुछ दिनों में इसका वेटिंग पीरियड काफी कम हो गया है।

यह भी पढ़ें- FZ छोड़ यामाहा की इस बाइक पर टूट पड़ी भीड़, इसने अकेले हथिया ली 24% मार्केट; लोगों ने खरीद-खरीदकर बनाया नंबर-1

71,000 यूनिट की डिलीवरी पेंडिंग

भारतीय बाजार में लॉन्चिंग के बाद से ही महिंद्रा थार का अलग ही भौकाल है। इस बात का अंदाजा सिर्फ इस आंकड़े से लगाया जा सकता है कि फरवरी 2024 तक कंपनी को थार लाइफस्टाइल एसयूवी की 71,000 यूनिट की डिलीवरी करनी बाकी है। इस आंकड़े में RWD वैरिएंट भी शामिल है। जानकारी के मुताबिक हर महीने नई बुकिंग के मामले में इस एसयूवी को औसतन 7,000 यूनिट्स की वृद्धि हो रही है।

प्रति माह 50,000 नई बुकिंग

महिंद्रा ने बताया कि कंपनी को प्रति माह 50,000 नई बुकिंग प्राप्त होती रहती है। हालांकि, इसमें से बुकिंग करने वाले 10 फीसद लोग बुकिंग कैंसल कर देते हैं। इसका मतलब है कि 50,000 में से 40,000 कारों की ही बिलिंग होती है।

5-डोर थार लॉन्च करने की तैयारी में कंपनी

आपको बता दें कि आने वाले महीनों में कंपनी 5-डोर थार लॉन्च करने की तैयारी में है। इसकी लॉन्चिंग साल के अंत में हो सकती है।नई थार की लॉन्चिंग के साथ कंपनी को इसकी बुकिंग संख्या में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।

मारुति सुजुकी के खिलाफ एक्शन, टैक्स हेरफेर मामले में DRI ने शुरू की जांच; यहां जानिए पूरा मामला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *