Site icon News Sagment

Mahindra Scorpio Classic prices hiked by up to Rs 33500 check latest price details here, ऑटो न्यूज

Mahindra Scorpio Classic prices hiked by up to Rs 33500 check latest price details here, ऑटो न्यूज

ऐप पर पढ़ें

अगर आप महिंद्रा की भौकाली SUV स्कॉर्पियो क्लासिक खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यह खबर आपको झटका दे सकती है। जी हां, क्योंकि महिंद्रा ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमत में इजाफा किया है। महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra) जनवरी 2024 से ही स्कॉर्पियो समेत अपने चुनिंदा मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी कर रही है। इस 3-लाइन एसयूवी की कीमत में वैरिएंट के आधार पर 33,500 रुपये तक की वृद्धि हुई है। यह S और S11 नाम के दो वैरिएंट में उपलब्ध है। यह पूरी तरह से 2.2-लीटर डीजल इंजन के साथ आती है। आइए नीचे दिए गए चार्ट में महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक की वैरिएंट-वाइज अपडेटेड कीमतें जानते हैं।

इस कार पर टूटे दुनिया भर के लोग, इसके बलबूते लेम्बोर्गिनी ने रचा इतिहास! इस देश में हुई सबसे ज्यादा बिक्री








वैरिएंट एक्स-शोरूम कीमत
S 7-सीटर Rs. 13,58,600
S 9-सीटर Rs. 13,83,600
S11 Rs. 17,34,800
S11 CC Rs. 17,05,601

वैरिएंट-वाइज प्राइस हाइक

वैरिएंट के आधार पर इस प्राइस हाइक को देखें तो कंपनी ने S वैरिएंट की कीमत में सबसे ज्यादा  33,500 रुपये की बढ़ोतरी की है। वहीं, दूसरी ओर S11 वैरिएंट अब 29,199 तक महंगा हो गया है। हालांकि, S11 CC वैरिएंट की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक का इंजन

महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक के इंजन पावरट्रेन की बात करें तो इसमें एक BS6 फेज-2 और RDE नॉर्म्स के हिसाब से अपडेटेड 2.2-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो 130bhp की पावर और 300Nm का टॉर्क जेनरेट करने के लिए तैयार है। यह मोटर पूरी तरह से 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है, जो पीछे के व्हील्स को पावर देती है।

खुलासा! तहलका मचाने इस दिन आ रहीं टोयोटा की इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कारें, भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में उठेगा पर्दा

Exit mobile version