ऐप पर पढ़ें
कार निर्माता कंपनी महिंद्रा (Mahindra) ने फरवरी 2024 महीने के लिए अपने ओपन बुकिंग के आंकड़े जारी कर दिए हैं। कंपनी ने स्कॉर्पियो-N और क्लासिक की डिटेल भी शेयर की है। महिंद्रा की स्कॉर्पियो को इस महीने सबसे अधिक ओपन बुकिंग मिली है। इस एसयूवी की बिक्री लगातार बढ़ती ही जा रही है। कंपनी के पोर्टफोलियो में स्कॉर्पियो की ओपन बुकिंग सबसे ज्यादा है। प्रति माह इस एसयूवी को 16,000 नई बुकिंग मिल रही है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
गजब हो गया, इस शख्स ने ₹10 के सिक्कों से खरीदा एथर का ये धांसू इलेक्ट्रिक, सोशल मीडिया पर मचा तहलका
स्कॉर्पियो को मिली 1.01 लाख बुकिंग
वर्तमान में ऑटोमेकर के पास एसयूवी की पूरी रेंज के लिए लगभग 2,25,800 ओपन बुकिंग है, जिनमें से स्कॉर्पियो के लिए 1.01 लाख ओपन बुकिंग मिली है। इसके अलावा कंपनी को इन दोनों एसयूवी के लिए हर महीने 16,000 से अधिक नई बुकिंग मिलती रहती है।
क्या है कीमत?
महिंद्रा स्कॉर्पियो-N को पांच ट्रिम्स Z2, Z4, Z6, Z8 और Z8L में पेश किया जाता है, जिनकी कीमतें 13.60 लाख रुपये से शुरू होती हैं। दूसरी ओर स्कॉर्पियो क्लासिक 7 और 9-सीटर कॉन्फिगरेशन में केवल दो वैरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी शुरुआती कीमत 13.59 लाख (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) रुपये तक जाती है।
पेट्रोल से ज्यादा डीजल वैरिएंट की डिमांड
महिंद्रा स्कॉर्पियो के डीजल वैरिएंट की डिमांड पेट्रोल वैरिएंट से ज्यादा बनी हुई है। कंपनी ने जनवरी 2024 में स्कॉर्पियो की 14,293 यूनिट्स बेचीं, जिसमें से डीजल वैरिएंट की बिक्री 13,528 यूनिट्स की तुलना में पेट्रोल वैरिएंट की 765 यूनिट्स दर्ज की गई।