Mahesh Bhatt shares incident of jagjit singh son Vivek death, says after that Ghazal Singer felt connected to my film saaransh | विदेश में हुई थी जगजीत सिंह के बेटे की मौत: डेडबॉडी पाने के लिए सिंगर को देनी पड़ी थी रिश्वत, महेश भट्ट ने बताया किस्सा

1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

1984 में रिलीज हुई अनुपम खेर की डेब्यू फिल्म ‘सारांश’ को 40 साल पूरे हो चुके हैं। इस फिल्म को महेश भट्‌ट ने डायरेक्ट किया था। हाल ही में महेश और अनुपम ने फिल्म के 40 साल पूरे होने की खुशी में एक इवेंट रखा।

इस मौके पर दोनों कलाकारों ने फिल्म से जुड़ी यादें और किस्से शेयर किए। इवेंट में महेश भट्‌ट ने बताया कि जब दिवंगत गजल सम्राट जगजीत सिंह के बेटे का निधन हुआ था तब उन्हें अपने बेटे की डेडबॉडी हासिल करने के लिए जूनियर ऑफिसर्स को रिश्वत देनी पड़ी थी।

बेटे विवेक और पत्नी चित्रा के साथ गजल सम्राट जगजीत सिंह।

बेटे विवेक और पत्नी चित्रा के साथ गजल सम्राट जगजीत सिंह।

तब जगजीत को समझ आई थी मेरी फिल्म की अहमियत: महेश
इवेंट में फिल्म पर बात करते हुए महेश ने कहा, ‘‘जब जगजीत सिंह के बेटे का निधन हुआ था तब उन्होंने मुझे बताया था कि बेटे की डेडबॉडी हासिल करने के लिए उन्हें रिश्वत देनी पड़ी थी। उस वक्त उन्हें मेरी फिल्म ‘सारांश’ की अहमियत समझ आई थी कि किस तरह एक आम आदमी अपनों की बॉडी हासिल करने के लिए भी स्ट्रगल करता है।’

जगजीत ने बेटे के निधन के बाद कुछ सालों के लिए गाना छोड़ दिया था।

जगजीत ने बेटे के निधन के बाद कुछ सालों के लिए गाना छोड़ दिया था।

1990 में हो गया था 20 साल के बेटे का निधन
बताते चलें कि जगजीत सिंह और चित्रा सिंह के एकलौते बेटे विवेक का 1990 में लंदन में हुए एक कार एक्सीडेंट में निधन हो गया था। वो सिर्फ 20 साल के थे। इस ट्रेजेडी के बाद जहां जगजीत ने सिंगिंग से ब्रेक ले लिया था, वहीं उनकी वाइफ चित्रा ने गाना ही छाेड़ दिया था।

फिल्म 'सारांश' में अनुपम के साथ रोहिणी हट्टंगडी और आलिया भट्‌ट की मां सोनी राजदान भी नजर आई थीं।

फिल्म ‘सारांश’ में अनुपम के साथ रोहिणी हट्टंगडी और आलिया भट्‌ट की मां सोनी राजदान भी नजर आई थीं।

बात करें फिल्म सारांश की तो इसमें अनुपम खेर ने करप्शन से लड़ते एक 60 साल के बुजुर्ग का किरदार निभाया था। हैरानी की बात यह थी कि उस वक्त अनुपम की एज मात्र 28 साल थी। बाद में अनुपम और भट्‌ट ने ‘दिल है कि मानता नहीं’ और ‘डैडी’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *