Mahashivratri 2024 Ke Upay Bring These Five Things at Home For Lord Shiva Blessings in Hindi News

Mahashivratri 2024: पंचांग के अनुसार हर साल फाल्गुन महीने (Falgun 2024) के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है. इस साल यह तिथि शुक्रवार 08 मार्च को पड़ रही है. इस दिन शिवभक्त व्रत रखकर भगवान शिव (Lord Shiva) की पूजा-अर्चना करते हैं. मान्यता है कि महाशिवरात्रि के दिन व्रत रखने और पूजा-पाठ करने के भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त होता है और समस्त दुख दूर होते हैं.

शिवजी की कृपा पाने के लिए महाशिवरात्रि के दिन कई उपाय भी किए जाते हैं. ज्योतिष के अनुसार महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव से जुड़ी कुछ खास चीजों को घर लाना चाहिए. ये चीजें भगवान शिव को बहुत प्रिय है. इसलिए महाशिवरात्रि के दिन इन्हें घर लाना बहुत शुभ होता है. आइये जानते हैं इन चीजों के बारे में-

नंदी की प्रतिमा (Nandi Idol): महाशिवरात्रि के दिन घर पर नंदी की प्रतिमा जरूर लाएं. नंदी भगवान शिव को बहुत प्रिय हैं और उनके वाहन भी हैं. महाशिवरात्रि के पावन दिन पर नंदी की प्रतिमा घर पर स्थापित करने से शिवजी बहुत प्रसन्न होते हैं. आप चांदी से बनी छोटी सी नंदी की मूर्ति लाकर इसे अपनी तिजोरी या धन के स्थान पर भी रख सकते हैं. इससे आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.

रूद्राक्ष (Rudraksha): महाशिवरात्रि के दिन एक मुखी रुद्राक्ष घर पर लाएं. रुद्राक्ष कई प्रकार के होते हैं, लेकिन एक मुखी रुद्राक्ष को शिव का स्वरूप माना गया है. साथ ही हिंदू धर्म में रुद्राक्ष को सुख, शांति और समृद्धि का भी प्रतीक माना जाता है. ज्योतिष के अनुसार महाशिवरात्रि के शुभ दिन पर एक मुखी रुद्राक्ष लाकर इसे भगवान शिव के मंत्रोच्चार के साथ सिद्ध करें और इसके बाद धारण कर लें. आप इसे घर पर भी स्थापित कर सकते हैं या फिर तिजोरी में भी रख सकते हैं.

शिवलिंग (Shivling): महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग की पूजा का विशेष महत्व है. शिवलिंग अभिषेक के बिना महाशिवरात्रि की पूजा अधूरी मानी जाती है. ज्योतिष के अनुसार महाशिवरात्रि के दिन आप ग्रह दोष से मुक्ति के लिए रत्नों से निर्मित शिवलिंग घर ला सकते हैं. इसके अलावा आप पारद शिवलिंग भी ला सकते हैं. घर पर पारद शिवलिंग विधि-विधान से स्थापित करें और नियमित पूजन करें. इससे पितृ दोष, कालसर्प दोष और वास्तु दोष आदि दूर होते हैं.

बेलपत्र (Belpatra): शिवजी को बेलपत्र बहुत प्रिय है और इसके बिना शिवजी की कोई भी पूजा अधूरी मानी जाती है. ऐसे में महाशिवरात्रि के दिन बेलपत्र जरूर लाएं और शिवजी का पूजन करें. इससे भोलेनाथ की कृपा प्राप्त होगी.

महामृत्युंजय यंत्र (Mahamrityunjay Yantra): महामृत्युंजय यंत्र को बहुत ही प्रभावशाली माना जाता है. जिस घर पर नियमित इसकी पूजा होती है, वहां रोग, दोष, आर्थिक तंगी आदि का सामना नहीं करना पड़ता है. इसलिए आप महाशिवरात्रि के दिन महामृत्युंजय यंत्र घर ला सकते हैं. इसे घर पर स्थापति करें और नियमित पूजा करें.

ये भी पढ़े: Lord Shiva Kavach: शिव को करना है प्रसन्न तो सोमवार को करें ये शक्तिशाली पाठ

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *