Maharashtra SSC Board Exam 2024 | महाराष्ट्र में कल से शुरू होंगी 10th बोर्ड की परीक्षाएं, यहां जानें टाइम टेबल

Maharashtra SSC Board Exam 2024

बोर्ड परीक्षा में छात्र (फाइल फोटो)

Loading

मुंबई: इन दिनों महाराष्ट्र (Maharashtra) में छात्रों की दौड़-धुप चल रही है क्यूंकि बोर्ड परीक्षा सत्र  2024 (Maharashtra Board Exam Session 2024) के चलते 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं सर पर खड़ी है। 21 फरवरी से शुरू हो चुकी 12वीं बोर्ड की परीक्षा के बाद अब कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा की तारिक नजदीक आग गई है। महाराष्ट्र में कल यानी 1 मार्च से 10वीं बोर्ड परीक्षाएं (Maharashtra SSC Board Exam) शुरू होने वाली है जो की 26 मार्च 2024 तक जारी रहेगी। 

जारी टाइम टेबल के अनुसार महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी परीक्षा 2024 का आयोजन 1 मार्च से 26 मार्च 2024 तक किया जाएगा। 10वीं बोर्ड परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट में परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक परीक्षा चलेगी। 

यहां देखें हाॅल टिकट

महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) ने एग्जाम का हाॅल टिकट आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in पर जारी किया है, जहां से स्कूल की ओर से दिए गए लॉगिन का इस्तेमाल कर परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है। 

यह भी पढ़ें

पिछले साल का रिजल्ट 

बता दें, साल 2023 में लगभग 15,77,256 छात्रों ने महाराष्ट्र एसएससी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था। परीक्षा देने वाले छात्रों में 7,33,067 लड़कियां और 8,44,116 लड़के शामिल थे। पिछले साल 10वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 93.83 प्रतिशत स्टूडेंट्स सफल हुए थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *