Maharashtra Reports 50 New Covid-19 Cases; Nine Of Them Jn.1 Infections – Amar Ujala Hindi News Live

Maharashtra reports 50 new COVID-19 cases; nine of them JN.1 infections

Covid Case In Indore
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर

विस्तार


कोरोना महामारी एक बार फिर तेजी से पैर पसार रही है। हर दिन नए मामले सामने आ रहे हैं। सबसे ज्यादा कोविड-19 के सब वैरिएंट जेएन.1 ने स्वास्थ्य महकमे की चिंता बढ़ा दी है। केरल के बाद महाराष्ट्र में इस वैरिएंट के नौ नए मामले सामने सामने आए हैं, जिससे राज्य में इससे जुड़े संक्रमणों की संख्या बढ़कर 10 हो गई। 

50 नए मामले आए

वहीं, राज्य में रविवार को कोविड-19 के 50 नए मामले सामने आने के बाद से संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 81,72,135 हो गए, जबकि करीब तीन साल पहले नॉवल कोरोनावायरस के प्रसार की शुरुआत हुई थी।

यहां मिले ये मरीज

जेएन.1 मरीजों में ठाणे के पांच, पुणे के दो, अकोला शहर और सिंधुदुर्ग जिले के एक-एक मरीज शामिल हैं। बताया जा रहा है कि पुणे में मिला एक संक्रमित हाल ही में अमेरिका गया था। इसमें कहा गया है कि जेएन.1 के सभी मरीज ठीक हो गए हैं।






Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *