Maharashtra Priya Singh Boy Friend Ashwajit Gaikwad Attempted To Kill Her In Thane

Maharashtra News: मुंबई के नजदीक ठाणे शहर में एक प्रेमी की तरफ से अपनी गर्लफ्रेंड को गाड़ी से कुचलने और जान से मारने के प्रयास का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि महाराष्ट्र के MSRDC के मैनेजिंग डायरेक्टर के बेटे अश्वजीत गायकवाड़ साढ़े 4 साल से शादीशुदा था, लेकिन शादी की बात उसने अपनी गर्ल फ्रेंड प्रिया सिंह से छिपाई थी.

इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ. इसी के बाद गायकवाड़ ने प्रिया सिंह को बेरहमी से पीटा और कार से कुचल कर मारने का प्रयास भी किया.

पुलिस ने धारा 307 के तहत नहीं की जांच
पीड़िता प्रिया सिंह ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत करते हुए पूरी कहानी बयां की है. उन्होंने पुलिस पर भी आरोप लगाया कि पुलिस घटना के बारे में सोशल मीडिया पर लिखने के बाद एक्टिव हुई है. उन्होंने कहा, “पुलिस सिर्फ आश्वासन दे रही है. मैंने कई बार पुलिस को कॉल किया था. हमें कहा गया कि जो सर आपका केस देख रहे हैं, वो बाहर गए हैं. वो कल आएंगे, परसो आएंगे.”

प्रिया ने आगे कहा, “अश्वजीत गायकवाड़ ने मुझे मारने का प्रयास किया, वो मुझे गाड़ी से रौंदना चाह रहा था. मुझे सड़क के किनारे फेंक दिया, जिसके बाद मैंने वहां बाइक से गुजर रहे एक शख्स से मदद मांगी. पुलिस ने इस मामले में धारा 307 क्यों नहीं लगाई? उसने मुझे जान से मारने की कोशिश की. पुलिस ने इस पर जांच शुरू नहीं की.”

प्रिया सिंह ने कहा, “सोशल मीडिया पर अपनी आपबीती बताने के बाद पुलिस एक्शन में आई. अब आश्वासन दिया जा रहा है कि सही दिशा में जांच होगी.” पुलिस ने आरोपी की कार को जब्त कर लिया है.

ब्वॉयफ्रेंड ने छिपाई खुद की शादी की बात
एएनआई से बात करते हुए प्रिया सिंह ने बताया कि उनका अपने ब्वॉयफ्रेंड आश्वजीत गायकवाड़ के साथ चार साल का रिलेशनशीप था. उन्होंने कहा, “आश्वजीत गायकवाड़ शादीशुदा था, ये बात मुझे पता नहीं थी. बाद जब मुझे पता चली तो उसने कहा कि वो उस लड़की से अलग हो गया है और हमारा तालाक हो चुका है.”

एफआईआर के बाद भी पुलिस ने नहीं लिया एक्शन
प्रिया सिंह ने बताया, “आश्वजीत गायकवाड़ ने कहा कि मुझे आपसे शादी करनी है, मुझे आपके साथ रहना है. मैं जब उससे मिलने गई तो उसकी पत्नी उसके साथ थी. मैंने उसे देख लिया. मैंने उससे बात करने की कोशिश की, उसे नीचे आने के लिए कहा. जिसके बाद वह अपना गुस्सा मुझपर निकाला. वहां मारपीट हुई, गाली-गलौज हुए. 4 दिन पहले जब यह घटना घटी तभी मैंने एफआईआर किया था, लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया.”

उन्होंने कहा, “मेरे दाएं पैर की तीन हड्डियां टूटी हुई हैं. सर्जरी की गई है, रॉड डाली गई है. बॉडी मूव नहीं हो रही है.” इसे लेकर सीनियर इंस्पेक्टर सुनील पाटिल ने कहा कि मामले की जांच चल रही है.

इस बीच शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने आरोप लगाया है कि आरोपी बीजेपी युवा मोर्चा का अध्यक्ष है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “जिन्होंने ये काम किया है वे बीजेपी के युवा मोर्चा के अध्यक्ष हैं. उनके पिता काफी वरिष्ठ हैं. महाराष्ट्र में ये बात सामने नहीं आती, अगर पीड़िता अपने इंस्टाग्राम पर ये बात नहीं बताती. मैं बीजेपी से पूछना चाहती हूं कि आप ऐसे लोगों को जिम्मेदारी देते हैं, जो महिला विरोधी हैं. यूपी में एक बीजेपी नेता को 15 साल की बच्ची के साथ रेप करने के जुर्म में 25 साल की सजा मिली है.”

ये भी पढ़ें: Priya Singh Case: ‘प्रेमी ने मुझ पर अपनी कार चढ़ा दी और मुझे मरने के लिए सड़क पर छोड़ दिया, महाराष्ट्र की प्रिया ने सुनाई आपबीती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *