Maharashtra Board Exam 2024 | महाराष्ट्र में 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू, 15 लाख से भी ज्यादा छात्र देंगे एग्जाम

Maharashtra Board Exam 2024

महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा 2024

Loading

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में 12वीं बोर्ड की तैयारी कर रह लाखों छात्रों के लिए आज का दिन बेहद खास है क्यूंकि महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Maharashtra State Board of Secondary and Higher Secondary Education, MSBSHSE) द्वारा 12वीं की परीक्षा 2024 आज से ही शुरू हो रही है। ये परीक्षा 21 फरवरी से 14 मार्च तक आयोजित की जाएगी। पहले दिन छात्र इंग्लिश के पेपर का सामना करेंगे। 

महाराष्ट्र हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट (Maharashtra Higher Secondary Certificate, HSC) बोर्ड परीक्षा को दो फेज़ में आयोजित किया गया है। पहले फेज़ में परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 2:10 बजे तक आयोजित की जाएगी जबकि परीक्षा का दूसरा फेज़ दोपहर 3 बजे से शाम 6:10 बजे तक का होगा। 

इस साल 15 लाख से ज्यादा छात्र देंगे परीक्षा 

महाराष्ट्र हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट (HSC) बोर्ड परीक्षा 2024 राज्य भर के 3,320 केंद्रों पर आयोजित की जा रही है। इस साल कक्षा की 12वीं परीक्षा में 15 लाख से ज्यादा छात्रों के शामिल होने की उम्मीद है। बता दें, पिछले साल14,57,293 छात्रों ने महाराष्ट्र कक्षा 12वीं बोर्ड की परीक्षा दी थी। 

नकल का नहीं होगा कोई विकल्प 

HSC बोर्ड ने “नकल-मुक्त परीक्षा” अभियान पर जोर देते हुए निष्पक्ष परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े इंतजाम किए है। परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस और स्मार्टवॉच जैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स सख्त वर्जित है। छात्रों को केवल जरूरी स्टेशनरी आइटम लाने की ही इजाजत है। इसके अलावा परीक्षा शिफ्ट खत्म होने तक सभी छात्रों को बैठे रहना होगा। जल्द ही पेपर छोड़ कर परीक्षा हॉल छोड़ने की अनुमति किसी भी छात्र को नहीं दी जाएगी। 

यह भी पढ़ें

आईडी कार्ड का रखें ध्यान 

छात्रों को स्कूल पहचान पत्र के साथ अपना प्रवेश पत्र ले जाना अनिवार्य होगा अन्यथा  बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र के अंदर एंट्री नहीं दी जाएगी। इस साल छात्रों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 10 मिनट नहीं मिलेंगे। स्टूडेंट्स को सलाह दी गई है कि वे परीक्षा केंद्रों पर निर्धारित समय से कम से कम 30 मिनट पहले पहुंचे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *