Madhya Pradesh Ujjain Mahakal Temple Bhasma Aarti Fire Incident Several Injured News And Updates – Amar Ujala Hindi News Live

Madhya Pradesh Ujjain Mahakal Temple Bhasma Aarti Fire incident several injured news and updates

उज्जैन महाकाल मंदिर के गर्भगृह में लगी आग।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


Ujjain Mahakaleshwar Temple: विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर में सोमवार सुबह भस्म आरती के दौरान गर्भगृह में आग लग गई। पुजारी सहित 14 लोग झुलस गए। आरती के दौरान गुलाल उड़ाने की वजह से आग भड़की।

मंदिर में उस समय हजारों श्रद्धालु मौजूद थे। सभी महाकाल के साथ होली मना रहे थे। घायल सेवक ने बताया कि आरती कर रहे पुजारी संजीव पर पीछे से किसी ने गुलाल डाल दिया। गुलाल दीपक पर गिरा। संभवतः गुलाल में केमिकल होने की वजह से आग भड़क गई। रंग-गुलाल से गर्भगृह की चांदी की दीवार को बचाने के लिए वहां फ्लैक्स लगाए गए थे। इनमें भी आग फैल गई। कुछ लोगों ने अग्निशामकों की मदद से आग पर काबू पाया। लेकिन, तब तक गर्भगृह में मौजूद आरती कर रहे संजीव पुजारी, विकास, मनोज, सेवाधारी आनंद कमल जोशी समेत 13 लोग झुलस गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *