Madgaon Express Review By Pankaj Shukla Kunal Kemmu Divyendu Pratik Gandhi Avinash Tiwary Nora Fatehi Excel – Entertainment News: Amar Ujala

Madgaon Express Review by Pankaj Shukla Kunal Kemmu Divyendu Pratik Gandhi Avinash Tiwary Nora Fatehi Excel

मडगांव एक्सप्रेस
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मु्ंबई

Movie Review

मडगांव एक्सप्रेस

कलाकार

दिव्येंदु
,
प्रतीक गांधी
,
अविनाश तिवारी
,
नोरा फतेही
,
उपेंद्र लिमये
और
छाया कदम

लेखक

कुणाल खेमू

निर्देशक

कुणाल खेमू

निर्माता

रितेश सिधवानी
और
फरहान अख्तर

रिलीज

22 मार्च 2024


फिल्म ‘मडगांव एक्सप्रेस’ के कलाकारों और तकनीशियनों के विवरण (कास्टिंग) में इसके निर्देशक का नाम कुनाल केम्मू लिखकर आता है। फिल्म ‘सर’ (1993) में बाल कलाकार के तौर पर पहली बार नजर आने के बाद से फिल्म जगत के लोग उन्हें कुणाल खेमू ही लिखते-बुलाते रहे हैं। कश्मीरी साहित्यकार मोती लाल केम्मू के पौत्र और अभिनेता रवि खेमू के पुत्र कुणाल की अपने सरनेम को लेकर चली आ रही इस गफलत सरीखी ही है, उनकी बतौर निर्देशक बनाई पहली फिल्म ‘मडगांव एक्सप्रेस’। सारा अली खान के वह फूफा हैं और नखरे उनके भी फूफाओं वाले अपनी शोहरत के दिनों में खूब रहे हैं। कैमरे के सामने करीब करीब हाशिये पर पहुंच चुके अपने करियर को देखते हुए उनका कैमरे के पीछे पहुंच जाना सही समय पर लिया गया सही निर्णय साबित होता, अगर उन्होंने बतौर निर्देशक अपनी पहली फिल्म ‘मडगांव एक्सप्रेस’ में लोगों को खूब हंसाया होता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *