मुंबई: अभिनेता कुणाल खेमू अब निर्देशक बन गए हैं। उनके निर्देशन में बनी पहली फिल्म ‘मडगांव एक्सप्रेस’ बनकर तैयार है, जिसे फरहान अख्तर की फिल्म एक्सेल एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म का ट्रेलर आगामी 5 मार्च को रिलीज होने वाला है। हाल ही में इस फिल्म का फर्स्ट पोस्टर रिलीज किया गया था।
Buckle up for #MadgaonExpress, a wild journey through the multiverse of madness. #MadgaonExpressTrailer out on 5th March. Stay tuned.@divyenndu @pratikg80 @avinashtiw85 @norafatehi @Upendralimaye @CKadam24187 @kunalkemmu @ritesh_sid @FarOutAkhtar @roo_cha @J10kassim @vishalrr… pic.twitter.com/lny9bBCYth
— Excel Entertainment (@excelmovies) March 1, 2024
फिल्म में दिव्येंदु, प्रतीक गांधी और अविनाश तिवारी की प्रतिभाशाली तिकड़ी है। वहीं फिल्म में नोरा फतेही के साथ उपेन्द्र लिमये और छाया कदम भी हैं। कुणाल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘फिल्म ‘मडगांव एक्सप्रेस’ के लिए कमर कस लें।’ साथ ही कुणाल ने ये भी बताया कि फिल्म का ट्रेलर 5 मार्च को रिलीज किया जाएगा।
यह भी पढ़ें
रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के प्रोडक्शन हाउस में बनी इस फिल्म में मिर्जापुर फेम दिव्येंदु शर्मा और नोरा फतेही भी अहम रोल में नजर आएंगे। दरअसल ‘मडगांव एक्सप्रेस’ एक कॉमेडी फिल्म है, जो तीन दोस्तों के एक अतरंगी रोड ट्रिप पर आधारित होगी। फिल्म में तीन बचपन के दोस्त गोवा की यात्रा पर निकलते हैं, बीच रास्ते में उनके साथ क्या-क्या गुजरती है इसे हलकी-फुलकी कॉमेडी के रूप में इस फिल्म में पेश किया गया है। `मडगांव एक्सप्रेस` 22 मार्च, 2024 को रिलीज होगी।