LSD 2 Teaser Review | ‘लव सेक्स और धोखा 2’ के ‘कमसिन कली’ में टोनी कक्कर और धनश्री ने गर्मी में बढ़ाया पारा 

Love Sex aur Dhokha 2

Loading

मुंबई: मच अवेटेड फिल्म लव सेक्स और धोखा 2 को लेकर दर्शकों के बीच में माहौल गरमाता नजर आ रहा है। दर्शकों की दिल को धड़कनों को तेज करने वाले आकर्षक पोस्टर को रिलीज करने के बाद, मेकर्स ने दर्शकों को दीवाना बनाने के लिए फिल्म का पहला डोज जारी कर सभी को फिल्म की दिलचस्प, बोल्ड और ग्रिपिंग दुनिया की झलक दी है।

लव सेक्स और धोखा 2 का पहला गाना ‘कमसिन कली’ रिलीज के लिए एकदम तैयार है। इसी बीच फिल्म के मेकर्स ने ‘कमसिन कली’ का टीजर रिलीज कर दिया है। गाने के टीजर में टोनी कक्कड़ और धनश्री को एकदम से जबरदस्त अवतार में देखा जा सकता है। इस गाने को टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ ने गया है। गाने के बोल टोनी कक्कड़ ने खुद लिखें हैं।

‘कमसिन कली’ बहुत ही रिफ्रेशिंग और लाइवली लग रहा है। गाने में धनश्री अपनी बिजली की तरह डांस मूव से फ्लोर पर आग लग रही हैं। वहीं, गाने के टीजर ने दर्शकों की एक्साइटमेंट के लेवल को दोगुना कर दिया है। ऐसे में सभी 5 अप्रैल यानी गाने के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

‘लव सेक्स और धोखा 2’ का ये सॉन्ग पहला सेंसेशनल होने जा रहा है। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि गाने के टीजर ने दर्शकों की एक्साइटमेंट के लेवल को दोगुना कर दिया है। यह कहना गलत नहीं होगा कि इस फिल्म ने दर्शकों के बीच के हलचल को बड़ा दिया है, जबकि मेकर्स ने पहले ही एक डिस्क्लेमर के साथ चेतावनी दी थी।

बालाजी मोशन पिक्चर्स और दिबाकर बनर्जी प्रोडक्शन की कल्ट मूवीज के साथ मिलकर इस फिल्म को प्रेजेंट किया जा रहा है। इस फिल्म को एकता आर कपूर और शोभा कपूर ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म का निर्देशन दिबाकर बनर्जी ने किया है। यह फिल्म 19 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *