<p style="text-align: justify;"><strong>LPG Leakage:</strong> देश के करोड़ों घरों में आज गैस कनेक्शन लग चुका है, लोग एलपीजी का इस्तेमाल खाना पकाने के लिए कर रहे हैं. हालांकि कई बार देखा गया है कि कुछ लापरवाही के चलते ये गैस लीक होती है और इससे बड़ा हादसा होने का खतरा बना रहता है. आज हम आपको यही बता रहे हैं कि गैस लीक होने पर आपको क्या-क्या चीजें करनी चाहिए. कई बार लोग गैस की स्मेल को नजरअंदाज कर लेते हैं और इससे बड़ा हादसा हो जाता है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सिलेंडर को तुरंत करें बंद</strong><br />अगर आपको लगता है कि सिलेंडर से गैस लीक हो रही है तो आपको तुरंत कुछ जरूरी कदम उठाने चाहिए. गैस लीक होने पर तुरंत सिलेंडर को बंद करें, जिससे गैस की लीक को रोका जा सकता है. इस दौरान किसी भी तरह के स्विच को न छुएं, लाइट जलाने की कोशिश बिल्कुल न करें. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>वेंटिलेशन चालू करें:</strong> अगर मुमकिन हो, तो कमरे की खिड़कियां खोलें और हवा को अंदर आने दें. ऐसा करने से गैस का स्तर किचन में कम हो जाएगा और वेंटिलेशन बना रहेगा. साथ ही आग लगने पर किसी तरह के बड़े खतरे की आशंका भी कम हो जाएगी. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>आग का इस्तेमाल न करें:</strong> गैस लीक होने की स्थिति में स्टोव जलाने से बचें, अगर आप ऐसे में लाइटर से गैस स्टोव जलाने की कोशिश करते हैं तो सिलेंडर तक आग पहुंच सकती है. यानी ऐसी किसी भी चीज से दूर रहें, जो आग से जुड़ी हो.</p>
<p style="text-align: justify;">अगर गैस बहुत ज्यादा फैल गई है या फिर कहीं से सिलेंडर ने आग पकड़ ली है तो उसे किसी गीली बोरी या फिर कंबल से बुझाने की कोशिश करें. इसके अलावा आप पुलिस या फायर ब्रिगेड को भी मदद के लिए बुला सकते हैं. मुमकिन हो, तो तुरंत सुरक्षित स्थान पर चले जाएं और सबसे पहले अपनी और परिवार के लोगों की जान बचाने की कोशिश करें. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें – <a href="https://www.abplive.com/utility-news/phone-charging-in-public-place-railway-station-bus-stand-cyber-criminal-will-steal-your-bank-account-and-personal-data-2627001">Cyber Fraud: आम लोगों के लिए बड़ा अलर्ट! पब्लिक प्लेस पर फोन चार्जिंग से अकाउंट हो सकता है खाली</a></strong></p>