साल 2008 में आई फिल्म अ वेडनसडे नसीरुद्दीन शाह और अनुपम खेर की सुपरहिट है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसका बजट महज 5 करोड़ था जबकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 30 करोड़ के आस-पास की कमाई की थी. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
साल 2012 में आई फिल्म पान सिंह तोमर सुपरहिट फिल्म थी. इरफान खान स्टारर इस फिल्म को खूब लोकप्रियता भी मिली थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म का बजट 9 करोड़ के आस-पास था जबकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 20 से 22 करोड़ की कमाई की थी. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
साल 2011 आई फिल्म नो वन किल्ड जेसिका एक सत्य घटना पर आधारित है. इस फिल्म को 5 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स मिले थे. इसमें विद्या बालन और रानी मुखर्जी के काम को खूब सराहा गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म का बजट 9 करोड़ के था जबकि बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 46 करोड़ के आस-पास की कमाई की थी. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
साल 2012 में आई फिल्म कहानी में विद्या बालन का दमदार किरदार देखने को मिला. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म का बजट 8 करोड़ था जबकि इसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के आस-पास का कलेक्शन किया था. इस फिल्म को आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं.
आमिर खान के प्रोडक्शन और निर्देशन में बनी फिल्म पीपली लाइव साल 2010 की बेहतरीन फिल्मों में एक है. इस फिल्म में बेहतरीन कॉमेडी के साथ सामाजिक मुद्दों को भी उठाया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 10 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 45 करोड़ के आस-पास का कलेक्शन किया था. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
साल 2007 में आई फिल्म भेजा फ्राई में रजत कपूर, विनय पाठक, सारिका जैसे कलाकार नजर आए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का बजट 60 लाख के आस-पास था जबकि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 18 करोड़ की कमाई की थी. इस फिल्म को आप यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.
साल 2012 में आई फिल्म विक्की डोनर से आयुष्मान खुराना और यामी गौतम ने डेब्यू किया था. इस फिल्म की कहानी बेहद पसंद की गई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस 5 करोड़ में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 65 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था.इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
आमिर खान के प्रोडक्शन और किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म लापता गंज इसी साल 1 मार्च को रिलीज हुई. फिल्म को रिलीज हुए लगभग 13 दिन हो गए हैं और इन दिनों में फिल्म ने बजट से ज्यादा कमाई कर ली है. Sacnilk के मुताबिक, इस फिल्म ने 13 दिनों में 9.48 करोड़ का कलेक्शन किया है, वहीं फिल्म का बजट 4 से 5 करोड़ रुपये है. ये फिल्म कुछ महीनों के बाद नेटफ्लिक्स स्ट्रीम कर सकती है.
Published at : 13 Mar 2024 01:57 PM (IST)