
लव स्टोरियां
– फोटो : अमर उजाला
Movie Review
लव स्टोरियां
कलाकार
एकता कपूर
,
उल्लेख एनपी
,
निकोलस जोनाथन खरनामियांड
,
रजनी कर्की छेत्री
,
फरीदा साहा
,
सुनित कुमार साहा
,
राहुल बनर्जी
,
शुभद्रा खापरडे
,
धन्या रविंद्रन
,
हुमायूं खुर्रम
,
तिस्ता दास
और
दीपन चक्रवर्ती, आदि
लेखक
मिरत त्रिवेदी
,
हार्दिक मेहता
,
आर्श वोरा
,
विवेक सोनी
,
राहुल बडवेलकर
,
शाजिया इकबाल
,
अक्षय इंदीकर
,
तेजश्री अक्षय
,
आर्या रोठे
,
अर्चना फडके
,
सौम्यजीत घोष दस्तीदार
और
कॉलिन डि कुन्हा
निर्देशक
हार्दिक मेहता
,
विवेक सोनी
,
शाजिया इकबाल
,
अक्षय इंदीकर
,
अर्चना फडके
और
अर्चना फडके
निर्माता
करण जौहर
,
अपूर्व मेहता
और
सोमेन मिश्रा
रिलीज
14 फरवरी 2024
ओटीटी
अमेजन प्राइम वीडियो
साल 1981 में रिलीज अभिनेता-निर्देशक मनोज कुमार की फिल्म ‘क्रांति’ के एक गाने में गीतकार संतोष आनंद लिखते हैं, ‘उन आंखों का हंसना भी क्या, जिन आंखों में पानी न हो, वो जवानी जवानी नहीं, जिसकी कोई कहानी न हो!’ जीवन ऐसा ही है। उथल पुथल भरा। ऊपर नीचे होता हुआ। कुछ कुछ ईसीजी कराने के समय दिखने वाले कार्डियोग्राफ की लकीरों जैसा। जब तक लाइनें ऊपर नीचे हो रही हैं, जीवन है। जैसे ही लाइन ‘फ्लैट’ हुई, जीवन संपन्न! करण जौहर की डिजिटल एंटरटेनमेंट कंपनी धर्मैटिक एंटरटेनमेंट की पहली नॉन फिक्शन सीरीज ‘लव स्टोरियां’ ऐसी ही छह कहानियां हैं जिनमें जिंदगी समरस कहीं नहीं रहती। कहीं जमाने के ताने हैं, कहीं दस्तूरों से बगावत है, कहीं कोई अनजान सा चेहरा प्रेमदूत बनकर आ जाता है तो कहीं कुछ ऐसा भी है जिसे लिख पाना आसान नहीं हैं…!