News Sagment

Love and War | ‘लव एंड वॉर’ का लेटेस्ट अपडेट, आलिया भट्ट इस किरदार से मचाएंगी तूफान

Love and War

मुंबई: संजय लीला भंसाली ने साल 2024 की शुरुआत में ‘लव एंड वॉर’ फिल्म अनाउंस की थी। इस फिल्म में रणबीर कपूर, विक्की कौशल और आलिया भट्ट मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं। अनाउंसमेंट के बाद से समय-समय पर फिल्म के किरदार को लेकर जानकारी सामने आती रहती है। फरवरी में फिल्म को लेकर एक जानकारी सामने आई थी कि रणबीर ग्रे कैरेक्टर प्ले करेंगे। इसके बाद से सब की नजर आलिया भट्ट के ऊपर थी।  

इस किरदार में नजर आएंगी आलिया भट्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेत्री आलिया भट्ट इस फिल्म में जैज सिंगर के रोल में नजर आने वाली हैं। वहीं, कहा जा रहा है कि अपकमिंग फिल्म का कैरेक्टर उनके करियर का सबसे शानदार किरदार होगा। ‘लव एंड वॉर’ एक ऐसी फिल्म होने वाली है, जिसकी कहानी प्यार, वफादारी, बलिदान और रिश्ते के फैसलों के आस-पास घूमने वाली है। रिपोर्ट के अनुसार फिल्म की तैयारी शुरू हो चुकी है और इसकी शूटिंग नवंबर या दिसंबर के महीने से शुरू हो सकती है। ‘लव एंड वॉर’ को अगले साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज किया जा सकता है।

आलिया भट्ट का वर्कफ्रंट
आलिया भट्ट इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ में काफी बिजी चल रही हैं। आलिया भट्ट जल्द फिल्म ‘जिगरा’ में नजर आएंगी। ये फिल्म 27 सितंबर 2024 रिलीज होगी। बता दें कि जिगरा की शूटिंग खत्म हो गई है। इसके अलावा अभिनेत्री ‘बैजू बावरा’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में आलिया के साथ रणवीर सिंह नजर आएंगे।

Exit mobile version