नए साल को लेकर हर एक व्यक्ति की अलग-अलग एक्साइटमेंट होती है. खासकर छुट्टियों को लेकर कि कब-कब कितनी छुट्टी मिल रही है. आज हम आपको अपने आर्टिकल के जरिए बताएंगे कि साल 2024 में कितनी छुट्टी मिल रही है. साथ ही जानेंगे लॉन्ग वीकेंड कब-कब पड़ रहे हैं. काम से वक्त निकालकर घूमना-फिरना किसे पसंद नहीं होता है. लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आप पहले से ही प्लान कर लें. यानि आपको पता हो कि कब-कब घूमने जाना चाहिए. साथ ही जानेंगे कि साल 2024 में कब-कब 3-4 दिन की छुट्टी मिलती है. आपके पास इन छुट्टियों का प्लान होगा तब आप आराम से फैमिली, फ्रेंड्स के साथ ट्रिप प्लान कर सकते हैं. साल 2023 में ज्यादातर त्योहार या फेस्टिवल शनिवार -रविवार को थे. लेकिन साल 2024 में आपको सारे लॉन्ग वीकेंड आराम से मिल जाएंगे.
15 जनवरी, पोंगल, सोमवार
15 से 18 जनवरी 2024 पोंगल मनाया जाएगा. यह त्योहार मुख्य रूप से तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और केरल में मुख्य रूप से मनाया जाता है. अगर आप इंडिया के नॉर्थ साइड में रहते हैं और आपको भी इस दिन छुट्टी मिल रही है तो आप लॉन्ग वीकेंड पर जा सकते हैं. 15 जनवरी यानि सोमवार के दिन आपको छुट्टी मिल रही है. अगर आप कही घूमने का प्लान कर रहे हैं तो इस जगह घूमने जा सकते हैं.
15 जनवरी, मकर संक्राति, सोमवार
मकर संक्रांति तो 14 को बनाई जाती है लेकिन इस बार 15 को मनाई जाएगी. 15 वाली मकर संक्रांति सोमवार को है. जिसके कारण आप लगातार 3 छुट्टियों का मजा ले सकते हैं. अगर आपको अपनी फैमिली, फ्रेंड्स के साथ कोई ट्रिप पर जाना है तो आप इन दिनों प्लान कर सकते हैं. 14 जनवरी को रविवार पड़ रहा है और 13 को शनिवार पड़ रहा है. आराम से वीकेंड का मजा उठा सकते हैं.
8 मार्च, महाशिवरात्रि, शुक्रवार
8 मार्च को इस बार महाशिवरात्रि पड़ रही है. यह 8 मार्च शुक्रवार को पड़ रही है. 8-10 मार्च तक आपको आराम से वीक ऑफ मिल जाएगा. इस दौरान आप आराम से अपने परिवार के साथ घूमने का प्लान हना सकते हैं. तीन दिन के विकेंड पर आराम से अच्छी जगह घूमने जा सकते हैं.
29 मार्च, गुड फ्राइडे, शुक्रवार
इस बार गुड फ्राईडे 29 मार्च को पड़ रहा है. वहीं 31 मार्च रविवार को ईस्टर पड़ रहा है. आप तीन दिन का वीकेंड आराम से मना सकते हैं. इस दौरान आप अपने दोस्तों के साथ घूमने का प्लान कर सकते हैं. तीन दिन की छुट्टियां घूमने के लिए काफी अच्छी है.
23 मई, बुद्ध पुर्णिमा, गुरुवार
23 मई को बुद्ध पुर्णिमा पड़ रहा है. 23 मई को गुरुवार है. अगर आप लॉन्ग वीकेंड का प्लान कर रहे हैं तो 24 की छुट्टी लेकर 25-26 यानि शनिवार और रविवार की शानदार ट्रिप प्लान कर सकते हैं.
16 जून या 17 जून, ईद, रविवार या सोमवार
जून के महीने में लॉन्ग वीकेंड पड़ रहा है. 15 जून शनिवार और 16 रविवार और 17 जून को बकरीद की छुट्टी. अगर आप चाहे तो यह लॉन्ग वीकेंड पर आराम से कहीं घूमने जा सकते हैं.
15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस, गुरुवार
19 अगस्त, रक्षा बंधन, सोमवार
15 अगस्त 2024 स्वतंत्रता दिवस को गुरुवार हैं. अगर आप 16 तारीख की छुट्टी लेते हैं तो 17 का दिन शनिवार और 18 रविवार तक एक लंबा वीकेंड मिल जाएगा. 19 को रक्षा बंधन की छुट्टी मिलेगी.इन 5 दिनों का आप आराम से इस्तेमाल करके लॉन्ग वीकेंड का मजा ले सकते हैं.
26 अगस्त, कृष्ण जन्माष्टमी, सोमवार
24 अगस्त शनिवार और 25 अगस्त रविवार और फिर 26 अगस्त यानि सोमवार को जन्माष्टमी की छुट्टी मिलेगी. इन तीन दिनों की छुट्टी का इस्तेमाल करके आप आराम से लॉन्ग वीकेंड पर घूमने जा सकते हैं.
5 सितंबर, ओणम, गुरुवार
सितंबर में ओणम शुरू होता है यानि 5 सितंबर को ओणम मनाया जाएगा. फिर शुक्रवार को एक छुट्टी लेकर आप 7 सितंबर शनिवार को गणेश चतुरंथी की छुट्टी और 8 संडे. ऐसे में आप एक फैमिली ट्रिप पर जा सकते हैं.
11 अक्टूबर, महानवमी, शुक्रवार
अक्टूबर को त्योहारों का महीना कहा जाता है. 11 अक्टूबर को महानवमी है और अगले 12 अक्टूबर को शनिवार दशहरा है. फिर 13 को रविवार की छुट्टी. आप इन तीन दिनों में आराम से यूज करके एक फैमिली ट्रिप प्लान कर सकते हैं.