Lok Sabha Elections: Bjp Approaches Ec Against Tmc Leaders Know What Kiren Rijiju Said About Weather And Polls – Amar Ujala Hindi News Live

Lok Sabha elections: BJP approaches EC against TMC leaders know what Kiren Rijiju said about weather and Polls

केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू (फाइल फोटो)
– फोटो : PTI

विस्तार


भारत में इस साल अप्रैल के अंत तक और आम चुनावों के दौरा भीषण गर्मी होने का अनुमान है। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने इसकी जानकारी दी। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले ढाई महीनों में ज्यादा गर्मी बढ़ने का अनुमान है और इसी दौरा देशभर में लोकसभा चुनाव होंगे। इसको देखते हुए सभी को पहले ही तैयारी करना जरूरी हो गया है। दूसरी ओर, भाजपा ने सोमवार को चुनाव आयोग से अपील की है कि वह टीएमसी नेता पीयूष पांडा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दे और उन्हें चुनाव प्रचार करने से प्रतिबंधित कर दें।

अगले ढाई महीने जमकर सितम ढाएगी गर्मी- किरेन रिजिजू

किरेन रिजिजू ने कहा कि ज्यादा गर्मी की संभावनाओं को देखते हुए आगामी चुनावों से जुड़े सभी हितधारकों के साथ एक बैठक की है। राज्य सरकारों समेत सभी ने विस्तृत तैयारी की है। उन्होंने कहा कि यह हम सभी के लिए बहुत चुनौतीपूर्ण होने वाला है। चूंकि हम दुनिया में सबसे अधिक आबादी वाले देश हैं। चुनाव के दौरान भीषण गर्मी के अनुमान को देखते हुए पहले से तैयारी करना जरूरी है। 

भाजपा का आरोप पीएम को कहे थे जातिसूचक शब्द

इस बीच, भाजपा ने सोमवार को चुनाव आयोग से अपील की है कि वह टीएमसी नेता पीयूष पांडा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दे और उन्हें चुनाव प्रचार करने से प्रतिबंधित कर दें। भाजपा का आरोप है कि टीएमसी नेता पीयूष पांडा ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी के खिलाफ जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया था। 

चुनाव आयोग से टीएमसी नेता की शिकायत

साथ ही, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण कुमार समेत एक भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग का दौरा किया और टीएमसी के सोशल मीडिया प्रभारी देबगांशु भट्टाचार्य के खिलाफ एक शिकायत भी दर्ज कराई, जिसमें उन पर भाजपा की रेखा पात्रा की निजी जानकारी ‘एक्स’ पर पोस्ट करने का आरोप लगाया गया, जो पश्चिम बंगाल की बशीरहाट लोकसभा सीट से उम्मीदवार है। पार्टी ने आरोप लगाया कि भट्टाचार्य ने राज्य सरकार की स्वास्थ्य योजना के लाभार्थी होने के नाते पात्रा की छवि बिगाड़ने वाली पोस्ट साझा की थी। 




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *