Lok Sabha Elections: Ambedkar Vba Declares 11 More Nominees Know All Updates – Amar Ujala Hindi News Live

Lok Sabha Elections: Ambedkar VBA declares 11 more nominees Know all updates

प्रकाश आंबेडकर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


प्रकाश आंबेडकर के नेतृत्व वाली वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) ने रविवार को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र से 11 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची घोषित की। इस सूची के बाद वीबीए के कुल 20 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।

जिन सीटों पर  वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं उसमें हिंगोली, लातूर, सोलापुर, माधा, सतारा, धुले, हटकनंगले, रावेर, जालना, मुंबई उत्तर मध्य और रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग शामिल हैं। इससे पहले, वीबीए ने पिछले सप्ताह नौ उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी। इस सूची में प्रकाश आंबेडकर को अकोला से मैदान में उतारा गया था। 

बता दें कि 2019 के आम चुनावों में वीबीए उम्मीदवार कई निर्वाचन क्षेत्रों में तीसरे स्थान पर रहे थे। जहां कांग्रेस या एनसीपी (अविभाजित) के उम्मीदवार दूसरे स्थान पर रहे थे। 

वहीं, हाल ही में महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाड़ी (एमवीए) के साथ तालमेल नहीं बनने पर वंचित बहुजन आघाड़ी (वीबीए)  ने साफ किया था कि वे जल्द ही एक नया गठबंधन बनाएंगे। वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) प्रमुख प्रकाश आंबेडकर ने दावा किया है कि उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र में कम से कम छह लोकसभा सीटें जीत सकती है। इतना ही नहीं, महा विकास आघाड़ी (एमवीए) के साथ उसका गठबंधन नहीं होने पर 46 उम्मीदवार उतारने की बात कही थी।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *