09:34 AM, 06-Mar-2024
2019 में 7 चरणों में हुआ था मतदान
2019 में 11 अप्रैल से 19 मई के बीच सात चरणों में हुए थे और वोटों की गिनती 23 मई को हुई थी। 2019 में वोटर लिस्ट में 90 करोड़ मतदाताओं के नाम शामिल थे, जबकि 2014 के आम चुनाव में 81 करोड़ 45 लाख मतदाता थे। वहीं, इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव में 96.8 करोड़ से अधिक नागरिक मतदान करेंगे।
लोकसभा के साथ-साथ 2019 में अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, सिक्किम और ओडिशा की विधानसभाओं के लिए भी चुनाव हुए थे। विधानसभा चुनाव के नतीजे भी लोकसभा के परिणाम के साथ घोषित किए गए थे।
2019 में लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को हुआ था। पहले चरण में कुल 20 राज्यों के 91 लोकसभा या संसदीय क्षेत्रों में वोटिंग हुई थी। दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल को हुआ था। इस दौरान 13 राज्यों की कुल 97 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ था। तीसरे चरण के लिए 23 अप्रैल को 14 राज्यों की कुल 115 सीटों पर वोटिंग हुई थी।
लोकसभा चुनाव 2019 के चुनाव में चौथे चरण का मतदान 29 अप्रैल को निर्धारित था। इस दौरान मतदाताओं ने 9 राज्यों के कुल 71 निर्वाचन क्षेत्रों में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। वहीं, पांचवें चरण के लिए 6 मई को 7 राज्यों की 51 सीटों पर वोटिंग हुई, जबकि छठे चरण में 6 राज्यों की 59 सीटों के लिए 12 मई को वोटिंग हुई। सातवें और आखिरी चरण के लिए 2019 में 8 राज्यों की 59 सीटों पर 8 राज्यों में मतदान हुआ था।
09:34 AM, 06-Mar-2024
13 मार्च तक पीएम मोदी राज्यों के दौरे पर
चुनाव की घोषणा से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के विभिन्न राज्यों के दौरे पर हैं। पीएम 10 दिन में 12 राज्यों और केंद्र शासित राज्यों का दौरा करेंगे। इस दौरान वे 29 कार्यक्रमों में भाग लेंगे। पीएम मोदी इस दौरान तेलंगाना, तमिलनाडु, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार, जम्मू-कश्मीर, असम, अरुणाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात, राजस्थान और दिल्ली का दौरा करेंगे। पीएम मोदी 5 मार्च से लगातार 13 मार्च तक दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे कई परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। साथ ही जनसभा को संबोधित करेंगे। उम्मीद की जा रही है कि पीएम के दौरे खत्म होने के बाद चुनाव आयोग कभी भी चुनाव की तारीखों का एलान कर सकता है।
09:34 AM, 06-Mar-2024
इस दिन हो सकता है लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान
चुनाव आयोग आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का एलान 14-15 मार्च को कर सकता है। सूत्रों का कहना है कि 2019 के लोकसभा चुनावों की तर्ज पर ही इस बार भी सात चरण में ही चुनाव कराए जा सकते हैं। अप्रैल के दूसरे सप्ताह में पहले चरण के लिए मतदान हो सकता है।
सूत्रों का कहना है कि चुनाव आयोग अगले हफ्ते किसी भी दिन लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर सकता है। फिलहाल आयोग आम चुनाव की तैयारियों का आकलन करने के लिए कई राज्यों के दौरे पर है। सभी राज्यों में तैयारियों का आकलन करने के बाद ही आयोग चुनाव की तारीखों की एलान करेगा।
आयोग के अफसर अभी पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं। इसके बाद टीम उत्तर प्रदेश और फिर जम्मू-कश्मीर का दौरा करेगी। ये टीम 13 मार्च तक अपना दौरा पूरा कर लेगी। इस बीच चुनाव आयोग राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के साथ लगातार बैठक भी करेगा।
इस बीच चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक दल भी अपनी-अपनी तैयारियों में लगे हैं। चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले ही कई पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। सत्तारूढ़ भाजपा ने हाल ही में 195 सीट पर अपने प्रत्याशियों का एलान कर दिया है। वहीं आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल ने भी अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है।
07:26 AM, 06-Mar-2024
लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र में सीट-बंटवारे को अंतिम रूप देने को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में मंथन जारी है। इसे लेकर भाजपा, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार की राकांपा में लगातार बातचीत हो रही है। इस बीच राज्य के दौरे पर गए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को अन्य दलों के नेताओं के साथ देर रात बैठक की। सूत्रों के मुताबिक, जल्द ही मामले में सफलता मिल सकती है।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि बैठक रात करीब 10.15 बजे शुरू हुई। शाह ने पहले 30 मिनट तक भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में उपमुख्यमंत्री अजित पवार के साथ चर्चा की। अगले 50 मिनट तक गृह मंत्री और मुख्यमंत्री शिंदे के बीच बातचीत हुई।
दरअसल, राज्य की 48 लोकसभा सीटों में से भाजपा 30 सीटें चाहती है। पार्टी का लक्ष्य लोकसभा चुनावों में 370 सीटें जीतने पर है। पार्टी का फोकस एनडीए को 400 के आंकड़े तक ले जाने पर है। अपने दोहरे लक्ष्य को हासिल किया जा सके। सूत्रों ने कहा कि पार्टी शिवसेना के लिए 12 और एनसीपी के लिए छह सीटें छोड़ने को तैयार है। हालांकि, साथी दल इससे खुश नहीं बताए जा रहे हैं।
07:22 AM, 06-Mar-2024
Lok Sabha Election 2024 Live: महाराष्ट्र में सीट बंटवारे पर शाह ने संभाला मोर्चा; शिंदे-फडणवीस-अजित से मिले
Lok Sabha Chunav 2024 Live News in Hindi : लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान किसी भी वक्त हो सकता है। इससे पहले भाजपा या कांग्रेस जल्द से जल्द अपने गठबंधन के साथियों के साथ राज्य स्तर पर सीट बंटवारें के फॉर्मूले को अंतिम रूप देने में एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। लोकसभा चुनाव से जुड़ी पल-पल की खबरों का अपडेट लेते रहने के लिए जुड़े रहिए अमर उजाला के साथ…