09:11 AM, 30-Mar-2024
‘मतदान के लिए लोगों को करेंगे जागरुक’
वह रोजगार, अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा व्यवस्था, वन नेशन वन एजुकेशन, सस्ती शिक्षा के मुद्दे को लेकर मतदान करेंगे। क्योंकि अगर देश का युवा शिक्षित होगा तो देश तरक्की करेगा। वह मतदान करने के लिए लोगों को भी जागरुक करेंगे।
09:05 AM, 30-Mar-2024
‘महंगाई और रोजगार के मुद्दे पर देंगे वोट’
महंगाई कम हो, रोजगार के अवसर बढ़ें
सरकार कोई भी आए लेकिन युवाओं को कारोबार मिले। कितने पढ़े-लिखे लड़के बेरोजगार घूम रहे हैं। महंगाई इतनी ज्यादा बढ़ रही है। साधारण आदमी के लिए घर चलाना मुश्किल हो रहा है। यदि बेरोजगारी बढ़ेगी तो यह और भी मुश्किल होता जाएगा। इसलिए सरकार को रोजगार के संसाधन बढ़ाने चाहिए।
09:05 AM, 30-Mar-2024
‘महिलाएं सुरक्षित, विकास भी हुआ’
अन्य युवा मतदाता ने कहा कि लॉ एंड ऑर्डर बेहतर हुआ है। महिलाएं सुरक्षित हैं। आज किसानों के मोटर चोरी नहीं होते हैं। काफी सुधार हुआ है।
08:35 AM, 30-Mar-2024
‘किसानों की ओर सोचे सरकार’
युवा मतदाता रिहान ने कहा कि किसानों की तरफ भी सरकार को सोचना चाहिए। ऐसा पहली बार हो रहा है कि किसान को गन्ना भुगतान के लिए धरना देना पड़ रहा है। अपने ही भुगतान के लिए किसानों को मिलों के बाहर प्रदर्शन करने पड़ रहे हैं। समय पर भुगतान होना चाहिए।
08:26 AM, 30-Mar-2024
सत्ता का संग्राम: अमर उजाला ने बिजनौर में टटोली युवाओं की नब्ज, बोले-किसानों की तरफ भी सोचे सरकार
लोकसभा चुनाव को लेकर युवाओं में चर्चा शुरू हो गई हैं। युवा चुनाव में अपने मुद्दों को लेकर वोट करने की बात कर रहे हैं। लाइब्रेरी से लेकर गली, मोहल्लों तक में युवा के बीच सस्ती शिक्षा, रोजगार, वन नेशन वन एजुकेशन के मुद्दों चर्चा की गई। आज सुबह बिजनौर में टीम ने युवाओं से चार्य पर चर्चा की।