12:45 PM, 20-Mar-2024
राज्यपाल पद से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हुईं तमिलसाई सुंदरराजन
तेलंगाना के राज्यपाल पद से इस्तीफा देने के दो दिन बाद तमिलसाई सुंदरराजन बुधवार को फिर से भाजपा में शामिल हो गईं। इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘मैं चुनाव लड़ना चाहती हूं और मैंने पार्टी को भी अपनी इच्छा बता दी है। सदस्यता कार्ड पाकर मैं खुश हूं और यह मेरे लिए खुशी का दिन है।’
#WATCH | Chennai, Tamil Nadu | Tamilisai Soundararajan rejoins BJP, two days after she resigned from the posts of Telangana Governor and Puducherry Lt Governor. pic.twitter.com/S7QJuJ7iWa
— ANI (@ANI) March 20, 2024
12:05 PM, 20-Mar-2024
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाने के लिए दिल्ली में चिराग पासवान के नेतृत्व में संसदीय दल की बैठक की।
12:08 PM, 20-Mar-2024
चिराग बोले- चार-पांच दिन के अंदर जारी करेंगे सूची
लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा, “हम बिहार कूच कर जाएंगे। उससे पहले केंद्रीय संसदीय दल की बैठक करके कई ऐसे प्रस्ताव पारित करेंगे जिसका पारित होना जरूरी है। कई ऐसे फैसले हैं जो लिए जाने जरूरी हैं उन्हीं तमाम बातों को मद्देनजर रखते हुए आज संसदीय दल की बैठक बुलाई गई है…4-5 दिनों के भीतर ही प्रत्याशियों की सूची सामने आ जाएगी।”
11:23 AM, 20-Mar-2024
भाजपा नेता प्रकाश भाई पटेल ने रांची में कांग्रेस का दामन थामा।
#WATCH | BJP leader Jai Prakash Bhai Patel joins the Congress in Ranchi, Jharkhand. pic.twitter.com/IOvk9VsOUU
— ANI (@ANI) March 20, 2024
11:00 AM, 20-Mar-2024
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन ने कहा, “यह द्रमुक चुनाव से पहले जो अपने घोषणापत्र में कहती है, हम उसे ही करते हैं, हमारे नेताओं ने हमें यही सिखाया है। जैसा कि कनिमोझी ने कहा, हम पूरे राज्य में गए और विभिन्न लोगों की बातें सुनीं। यह न केवल DMK का घोषणापत्र है बल्कि लोगों का घोषणापत्र है। 2014 में जब भाजपा सत्ता में आई तो उन्होंने भारत को बर्बाद कर दिया। कोई भी चुनावी वादा पूरा नहीं हुआ। हमने INDIA गठबंधन बनाया है और हम 2024 में अपनी सरकार बनाएंगे। हमारे घोषणापत्र में हमने तमिलनाडु के लिए विशेष योजनाओं की घोषणा की है और इस घोषणापत्र में हर जिले के लिए योजनाएं दी गई हैं।”
10:48 AM, 20-Mar-2024
डीएमके ने घोषणापत्र जारी किया
तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, डीएमके सांसद कनिमोझी और अन्य पार्टी नेताओं की मौजूदगी में डीएमके ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया।
#WATCH | Chennai: DMK released its manifesto for the upcoming Lok Sabha elections, in the presence of Tamil Nadu CM MK Stalin, DMK MP Kanimozhi and other party leaders. pic.twitter.com/s5HUGsQkoR
— ANI (@ANI) March 20, 2024
10:30 AM, 20-Mar-2024
पलानीस्वामी ने दी पार्टी के सीट बंटवारे की जानकारी
तमिलनाडु: AIADMK महासचिव ई. पलानीस्वामी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि गठबंधन में तेनकासी निर्वाचन क्षेत्र से डीएमडीएमके को पांच सीटों पर, एसडीपीआई को एक सीट पर और पुथिया तमिलगम को एक सीट दी गई है।
10:15 AM, 20-Mar-2024
तमिलनाडु: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए AIADMK ने 16 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की।
10:08 AM, 20-Mar-2024
चिराग पासवान आज लोजपा में सीट बंटवारे पर चर्चा करेंगे
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति तैयार करने के लिए दिल्ली में चिराग पासवान के नेतृत्व में संसदीय दल की बैठक करेगी। गौरतलब है कि चिराग के चाचा पशुपति पारस ने एक दिन पहले ही एनडीए गठबंधन छोड़ने का एलान किया था।
09:55 AM, 20-Mar-2024
दिल्ली में 45% वोटर 40 साल से कम के
दिल्ली में कुल 1,47,18,119 मतदाता हैं जिनमें से 40 वर्ष से कम आयु के मतदाताओं की संख्या 66,45,299 है। इस तरह से लगभग 45 फीसदी मतदाता युवा हैं। मतदाता सूची के अनुसार, राजधानी में 18 से 30 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 17.43 प्रतिशत है। इसके बाद सबसे ज्यादा मतदाता 30 से 39 वर्ष उम्र के हैं। इस उम्र वर्ग के 27.70 प्रतिशत मतदाता हैं। यदि 18 से 39 वर्ष की उम्र के सभी मतदाताओं को एक साथ मिला दें तो 18 से 39 वर्ष के उम्र के मतदाताओं की संख्या 45.15 प्रतिशत है। वहीं, वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान दिल्ली में कुल 1,43,16,453 मतदाता थे, जिनमें 40 वर्ष से कम आयु वाले मतदाताओं की संख्या 75,51,416 थी। इस तरह से लगभग 53 फीसदी मतदाता युवा थे। इस बार 18-19 वर्ष और 20-29 वर्ष के मतदाताओं की संख्या बीते लोकसभा चुनाव से काफी कम है। पढ़ें पूरी खबर…