Lok Sabha Election 2024 Live Phase Wise Polls Result Dates Parties Campaigns Congress Vs Bjp Candidates – Amar Ujala Hindi News Live

09:55 AM, 09-Apr-2024

हम राम के व्यापारी नहीं हैं: जयराम रमेश

कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, ’22 जनवरी का समारोह एक राजनीतिक समारोह था…ये प्रोजेक्ट 70 साल से रहा है… हम (कांग्रेस) राम के पुजारी हैं और वो राम के व्यापारी हैं… ये आस्था है, ये एक निजी मामला है… हम राम के व्यापारी नहीं हैं, हम राम के पुजारी हैं।’

09:54 AM, 09-Apr-2024

कांग्रेस का घोषणापत्र भारत को पीछे ले जाने वाला

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘हम 2047 तक भारत को एक विकसित भारत बनाने का संकल्प लेकर आगे बढ़ रहे हैं और यदि मैं कहूं कि कांग्रेस का घोषणापत्र भारत को पीछे लेकर जाने वाला है तो इसे कहने में कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी।’

09:36 AM, 09-Apr-2024

आतंकवाद के संकट को देश से लगभग समाप्त किया: राजनाथ सिंह

तमिलनाडु के मदुरई में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘कांग्रेस की जब सरकार थी तो वे आतंकवाद के सवाल पर बचा करते थे। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की सरकार आने के बाद हमने मजबूती और गंभीरता के साथ आतंकवाद के संकट को देश से लगभग समाप्त कर देने में कामयाबी हासिल की है।’

09:08 AM, 09-Apr-2024

कांग्रेस के घोषणापत्र में पूरी मुस्लिम लीग की छाया: मनोज तिवारी

कांग्रेस के घोषणापत्र पर भाजपा नेता मनोज तिवारी ने कहा, ‘कांग्रेस के घोषणापत्र ने देश के लोगों को सन्न कर दिया है। क्योंकि कांग्रेस के घोषणापत्र में पूरी मुस्लिम लीग की छाया है। आज कांग्रेस ने कह दिया है कि अगर हम आएंगे तो हम मुस्लिम पर्सनल लॉ लागू करेंगे।’

09:00 AM, 09-Apr-2024

आज शाम को चेन्नई में रोड शो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चेन्नई में 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले मंगलवार को यहां रोड शो करेंगे। रोड शो शहर के टी. नगर इलाके में थियागराया सड़क पर होगा।

 

09:00 AM, 09-Apr-2024

भारत राष्ट्र समिति ने निर्वाचन आयोग से शिकायत की

भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की निर्वाचन आयोग से शिकायत की है। बीआरएस ने एक विज्ञप्ति में कहा कि छह अप्रैल को एक रैली में राहुल गांधी ने चुनाव नियमों का उल्लंघन किया। उन्होंने बिना किसी सबूत के फोन टैपिंग मामले में के. चंद्रशेखर राव पर बेबुनियाद आरोप लगाए। बीआरएस ने निर्वाचन आयोग से राहुल गांधी के बयानों की तुरंत जांच कराने और उनके दावों के समर्थन में सबूत मांगने को कहा।

08:10 AM, 09-Apr-2024

पीएम मोदी ने अपने वादे पूरे नहीं किए: गहलोत

राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा, ‘देश में जिस तरह की स्थिति पैदा हुई है, वह काफी चिंताजनक है। कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र सामने रखा है, जिसमें ‘पांच न्याय’ गारंटी (युवा, महिलाएं, किसान, श्रमिक और वंचित वर्ग) की बात की गई है। हम उन सभी को लागू करेंगे। पीएम मोदी द्वारा किए गए वादे पूरे नहीं किए गए हैं।’

08:09 AM, 09-Apr-2024

रक्षा मंत्री नामसाई में एक जनसभा को करेंगे संबोधित

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘आज यानी नौ अप्रैल को मैं अरुणाचल प्रदेश में रहूंगा। अरुणाचल प्रदेश पूर्व निर्वाचन क्षेत्र के नामसाई में एक जनसभा को संबोधित करने के लिए उत्सुक हूं।’

 

08:08 AM, 09-Apr-2024

आज पीलीभीत में चुनावी सभा को संबोधित करें पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पीलीभीत के ड्रमंड इंटर कॉलेज मैदान पर चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। पीलीभीत से भाजपा ने वरुण गांधी की जगह जितिन प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है। प्रधानमंत्री तराई के इस जिले से आसपास की लोकसभा सीटों का भी चुनावी गणित साधेंगे। पीलीभीत के आसपास वाली सीटों में बरेली, शाहजहांपुर, बदायूं और लखीमपुर व धौरहरा सीटें शामिल हैं। 

08:07 AM, 09-Apr-2024

Lok Sabha Election Live: BRS ने राहुल पर लगाया चुनाव नियमों का उल्लंघन का आरोप, निर्वाचन आयोग से की शिकायत

Lok Sabha Chunav 2024 Live Updates in Hindi: लोकसभा चुनाव होने में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। सात चरण में होने वाले आम चुनाव के लिए 19 अप्रैल से मतदान शुरू होगा। इसके मद्देनजर राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। नेताओं के पार्टी बदलने से लेकर राजनीतिक बयानबाजी तक का दौर जारी है। ऐसे में रोजाना कई सियासी उलटफेर होते नजर आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *