वीडियो पर लोगों के कमेंट
ऐपल स्टोर में आईफोन्स की चोरी का यह सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @pmwtv ने शेयर कर कैप्शन में लिखा – Man took over 40 iPhones from Apple Store in Oakland, all by himself in broad daylight. वीडियो देखकर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि किसी ने उसे रोका क्यों नहीं? वहीं, एक यूजर ने लिखा कि उस चोर को शायद पता नहीं होगा कि उसने जीपीएस ट्रैकर्स चोरी कर लिये हैं. एक अन्य यूजर ने मजाकिया लहजे में लिखा कि चोर के पैंट की तारीफ करनी होगी, जिसने 40 से अधिक आईफोन्स का बोझ संभाल लिया. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 48 लाख लोग देख चुके हैं.