
रोहित शर्मा और महेन्द्र सिंह धोनी आईपीएल इतिहास के सबसे कामयाब कप्तान हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने 5 बार टाइटल जीता है. वहीं, धोनी की कप्तानी में सीएसके 5 बार चैंपियन बनी. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)

वहीं, आईपीएल का पहला सीजन राजस्थान रॉयल्स ने जीता था. उस राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान शेन वॉर्न थे, लेकिन उसके बाद से अब तक यह टीम खिताब जीतने में नाकाम रही है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)

इसके अलावा गौतम गंभीर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स 2 बार आईपीएल चैंपियन बनी है. इस टीम ने 2012 और 2014 में खिताब पर कब्जा किया था. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)

इसके अलावा हैदराबाद ने 2 बार टाइटल जीता है. वहीं, गुजरात टाइटंस ने 1 बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम किया है. हैदराबाद 2009 और 2016 में चैंपियन बनी. जबकि गुजरात ने 2023 में खिताब जीता. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)

वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स जैसी टीमें अब तक आईपीएल टाइटल जीतने में नाकाम रही है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
Published at : 22 Mar 2024 02:32 PM (IST)