राजकोट7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

राजकोट क्रिकेट ग्राउंड सौराष्ट्र का होम ग्राउंड है।
सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (SCA) के अंडर-23 क्रिकेटर्स के पास से चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर शराब बरामद हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 25 जनवरी को टीम के 5 खिलाड़ी कुल 27 शराब की बोतलें चंडीगढ़ एयरपोर्ट से विमान के जरिए राजकोट ले जा रहे थे। 29 जनवरी को सोराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने कहा, हम इस घटना पर जांच बैठाएंगे और एक्शन लेंगे।
दरअसल साल 1960 में जब महाराष्ट्र और गुजरात अलग हुए थे, तब से गुजरात में शराब की मैन्यूफैक्चरिंग, स्टोरेज और खरीद पर बैन लगा हुआ है।
सीके नायडू ट्रॉफी का मैच खेलने चंडीगढ़ गए थे खिलाड़ी
यह घटना तब हुई जब सौराष्ट्र की टीम 21 से 24 जनवरी के बीच चंडीगढ़ के खिलाफ कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी, अंडर-23 मल्टी-डे टूर्नामेंट मैच के लिए चंडीगढ़ गई थी। मैच 24 जनवरी को समाप्त हुआ और सौराष्ट्र ने नौ विकेट से जीत लिया।
25 जनवरी को, जब वे चंडीगढ़ से लौट रहे थे, तो एयरप्लेन के कार्गो एरिया में बड़ी मात्रा में शराब पाई गई, जिसमें क्रिकेटर्स सफर कर रहे थे। बाद में चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने शराब जब्त कर ली।

घटना दूर्भाग्यपूर्ण है – SCA
सोमवार, 29 जनवरी को SCA ने मामले की जांच करने का फैसला लिया। SCA ने एक बयान में कहा, चंडीगढ़ में जो घटना हुई है उसे सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के संज्ञान में लाया गया है। यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण औरअसहनीय है।
सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन की डिसिप्लिनरी कमेटी घटना की गहराई से जांच करेगी और एक्शन लेगी। सौराष्ट्र अंडर-23 क्रिकेट टीम इस समय राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम ग्राउंड सी में त्रिपुरा अंडर-23 के खिलाफ मैच खेल रही है।
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने मंगाई थी अहमदाबाद में शैंपेन
हाल ही में, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप जीतने के बाद अहमदाबाद में शैंपेन की बोतलों के साथ जीत का जश्न मनाया था। इसकी तस्वीरे भी वायरल हुई थी। दरअसल, गुजरात की राज्य सरकार प्रदेश में आए मेहमानों के लिए परमिट जारी करती है जो कि सरकार के आउटलेट से शराब खरीद सकते हैं।