Lion entered supermarket in Africa the alleged video of which is going viral on social media

[ad_1]

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर किसी की भी रूह कांप उठेगी. आमतौर पर सुपरमार्केट में लोग शॉपिंग करने जाते हैं, लेकिन अफ्रीका के एक सुपरमार्केट में अचानक ऐसा मेहमान पहुंच गया, जिसकी मौजूदगी ने ग्राहकों के होश उड़ा दिए. वीडियो में दिख रहा है कि अचानक एक विशालकाय शेर सुपरमार्केट के गेट से अंदर घुस आता है. वहां मौजूद लोग जैसे ही शेर को अपनी तरफ आते देखते हैं वैसे ही चारों ओर भगदड़ मच जाती है. ग्राहक, स्टाफ और सिक्योरिटी गार्ड्स सभी अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर दौड़ पड़ते हैं.

सुपर मार्केट में पहुंचा शेर

लेकिन हैरानी की बात ये है कि शेर किसी इंसान को नुकसान पहुंचाने के मूड में नहीं था. उसकी नजर तो सीधे सुपरमार्केट के उस सेक्शन पर थी जहां फ्रोजन मीट रखा हुआ था. भूख से बेहाल शेर सीधा फ्रोजन फूड के कूल प्लेस तक पहुंचा और वहां रखे मांस के पैकेट्स पर हमला बोल दिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि शेर अपने ताकतवर पंजों से मीट के पैकेट फाड़ता है और बिना किसी झिझक के वहीं मांस खाना शुरू कर देता है. पूरी घटना सुपरमार्केट में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई.


जंगल से सटे होने की वजह से हुई घटना! जानिए सच्चाई

बताया जा रहा है कि शेर के सुपरमार्केट में घुसने की खबर मिलते ही मौके पर वन विभाग की टीम और पुलिस पहुंच गई. रेस्क्यू टीम ने काफी मशक्कत के बाद शेर को काबू में किया और उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ने की तैयारी शुरू की. गनीमत रही कि इस पूरे वाकये में किसी इंसान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. ये भी कहा गया कि स्टोर जंगल से सटे आबादी एरिया में बना हुआ है, इसलिए वहां ऐसी घटनाएं होने की संभावनाएं बनी रहती है. हालांकि कई लोगों का कहना है कि ये वीडियो एआई जनरेटेड है.

यह भी पढ़ें: एयर इंडिया प्लेन क्रैश से ठीक पहले का बताकर फेसबुक लाइव हो रहा वायरल, यूजर्स ने बता दिया सच

यूजर्स ने बताया AI जनरेटेड

वीडियो को lion.passions नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…वीडियो AI से बनाया हुआ लग रहा है. एक और यूजर ने लिखा…बाप रे, अगर ये सच है तो डराने वाला पल रहा होगा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…शेर आया शेर आया.

यह भी पढ़ें: लॉर्ड्स में मैच के दौरान हुई नए मेहमानों की एंट्री, लोग बोले- अफ्रीका की इज्जत बचाने आए हैं

.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *