LinkedIn पर वीडियो बना इंस्पिरेशन का स्रोत, यहां देखें

LinkedIn Viral Post: सोशल मीडिया पर तो हर रोज हमें कुछ नया और अनोखा देखने को मिल ही जाता है. लेकिन अब सोशल मीडिया से हटकर बिजनेस जॉब फाइंडिंग ऐप्लिकेशन लिंक्डइन पर एक ऐसी वीडियो वायरल हो रही है, जिसे हर लिंक्डइन यूजर शेयर कर रहे हैं. आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस वीडियो को लिंक्डइन यूजर्स शेयर करते हुए मोटिवेशलन कोट्स भी मेंशन कर रहे हैं. अगर आप इस वीडियो को ध्यान से देखंगे तो शायद आप भी थोड़े देर के लिए सोच में पड़ जाएंगे और अपने लक्ष्य के प्रति इंस्पायर हो सकते हैं.

यहां देखें वीडियो

आपको यह भी बता दें कि इस वीडियो को लिंक्डइन ऐप पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है “कुछ लोगों में समस्या का सामना करने, नेतृत्व करने और प्रगति करने का साहस होता है; कुछ को नेतृत्व करने के लिए किसी की आवश्यकता होती है; कुछ लोगों को सोचने, दोबारा सोचने, समायोजन करने और आगे बढ़ने (उड़ने) के लिए समय चाहिए… क्या दृश्य है!🤔

Also Read: Elon Musk ने शेयर किया Optimus का नया वीडियो, यूजर्स ने कहा ये है जो बाइडेन का वॉक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *